सीआईबी यानी क्राइम इनवेस्टिगेशन ब्रांच प्रयागराज और रेल सुरक्षा बल सूबेदारगंज की संयुक्त टीम ने कौशाम्बी के मंझनपुर में दबिश देकर एक युवक को गिरफ्तार किया. मौके पर एक लैपटॉप यात्रा के ई-टिकट सहित उसके पास से 07 डुप्लीकेट यूजर आईडी तथा कुछ नगदी भी बरामद हुई.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि सीआईबी प्रयागराज और रेल सुरक्षा बल सूबेदारगंज को खबर मिली कि कौशाम्बी के मंझनपुर में स्थित दुकान में मनी ट्रांसफर की आड़ में रेलवे के अवैध टिकटों के बिक्री का कारोबार चल रहा है। सूचना मिलने पर तुरंत उक्त दुकान पर छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक कई पर्सनल यूजर आईडी का प्रयोग करता था। आरोपी द्वारा मनी ट्रांसफर से सम्बंधित कार्य की आड़ में स्वयं के, परिवार के सदस्यों के और ग्राहकों के मोबाइल नंबर से पर्सनल आईडी बनाकर, पर्सनल आईडी से ई टिकट बना कर बेचा जाता था। उक्त आरोपी के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सुबेदारगंज पर धारा 143 रेलवे एक्ट के तहत प्रकरण पंजीकृत किया गया। उक्त अभियान में अविनाश शंकर सीआईबी प्रयागराज, योगेश कुमार पोस्ट सूबेदारगंज, सहायक उप निरीक्षक शिवनरेश यादव सीआईबी की मुख्य भूमिका रही।

Posted By: Inextlive