शहर में अवैध ई-रिक्शान-टैक्सी स्टैंड बन रहे जाम का कारण
प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए टैक्सी स्टैंड के लिए कुछ स्थानों को चिह्नित किया गया है। लेकिन, अधिकांश ई-रिक्शा-टैक्सी चालक नियमों की अनदेखी कर ई-रिक्शा-टैक्सियां किसी भी स्थान पर खड़ी कर रहे हैं। साथ ही कुछ ई-रिक्शा-टैक्सी चालक सवारियों को बैठाने में मनमानी करते हैं। कई बार तो सवारी पैदल जा रही होती है और कुछ ई-रिक्शा-टैक्सी चालक आगे तो सटाकर टैक्सी लगाकर सवारियों को बैठाने की जिद करते हैं, जबकि सवारी को कुछ ही दूरी पर पैदल जाना है। ऐसे में सवारियों को पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं चालक सवारियों को बैठाने के चक्कर में वाहन को सड़कों पर कहीं से भी घुमा देते हैं, इससे जाम की स्थिति बन जाती है, तो वहीं कई बार दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। यात्री इनकी चपेट में आकर चुटहिल तक हो जाते हैं।
यहां बनी रहती है रोज की समस्या
रियलिटी चेक में पाया गया कि पीवीआर मॉल वाली रोड, हनुमान मंदिर चौराहा, हाट स्टफ चौराहा से लेकर जीएचएस चौराहा तक ई-रिक्शा ही नहीं गाड़ी बनवाने वालों तक की लाइनों की कतार रहती है। वही फायर बिग्रेड चौराहा पर छोटी-बड़ी टैक्सी व बस अडडे के पीछे भी टैक्सियों की लाइन लग जाती हैं। कई बार बस से उतरने वाली सवारी टैक्सी की चपेट में आ जाती है। कइयों को टैक्सियों के घेरे से निकलना तक मुश्किल हो गया है। इसके बावजूद अधिकारी अनजान बने हैं। इसका खामियाजा आम लोगों को चुटहिल होकर व समय खराब करके भुगतना पड़ता है।यह स्थान बने अवैध टैक्सी स्टैंड- हाट स्टफ चौराहा से लेकर जीएचएस चौराहा तक- बड़ी पानी की टंकी के नीचे- सरदार पटेल मार्ग रोड- सिविल लाइंस स्टेशन साइड रोड - हनुमान मंदिर चौराहा, फायर बिग्रेड रोड- पीवीआर मॉल वाली रोड शहर में कुछ स्थानों पर टैक्सी चालक टैक्सियों को खड़े करने व कुछ टैक्सियों को बसों के आने पर जमा लगा देते हैं। इसके साथ ही जो जगह-जगह अवैध स्टैंड बना रहे हैं। इन ई-रिक्शा-टैक्सी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।अरूण दीक्षित एसपी ट्रैफिक