छात्रों के भविष्य को दिशा देगा आईआईटी
प्रयागराज (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट द्वारा आयोजित आईआईटी (इंडियन इंटेलिजेंट टेस्ट) परीक्षा बुधवार को आधा दर्जन से अधिक स्कूलों में हुई। परीक्षा कक्षा 5 से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के बीच आयोजित की गई। जिसका उददेश्य बच्चों के करियर के प्रति रुझान और रुचि को तय करना है।
कॅरियर को दिशा देगा एग्जाम
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार बादशाहपुर के विज्ञान संजीवनी सेंट्रल स्कूल कोदहूं, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फूलपुर एवं केंद्रीय विद्यालय इफको में परीक्षा का आयोजित हुआ। विज्ञान संजीवनी सेंट्रल स्कूल के प्रबंधक राधेश्याम पांडेय ने कहा कि जागरण समूह द्वारा आयोजित आईआईटी छात्रों के भविष्य को दिशा देगा। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी आदि शिक्षक उपस्थित रहे। जीजीआईसी की प्रधानाचार्य बिंदु देवी ने टेस्ट शुरू होने से पहले छात्रों को टिप्स दिये। परीक्षा पर्यवेक्षक रश्मि त्रिपाठी, अंजू मल्होत्रा समेत अन्य शिक्षिकाएं मौजूद रही। केंद्रीय विद्यालय इफको में प्रधानाचार्य डीडी पाठक के दिशा निर्देश पर पर्यवेक्षक मंजू मौर्य की देखरेख में एग्जाम हुआ। तेलियरगंज स्थित श्रीमहाप्रभु पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल रविंदर बिरदी, कोआर्डिनेटर ज्ञान प्रकाश दुबे की देखरेख में आईआईटी का आयोजन किया गया। साथ ही शांतिपुरम स्थित गुरुकुल मोंटेसरी, गंगा ऋषिकुलम और सराय इनायत के आशुतोष मेमोरियल स्कूल में भी परीक्षा का आयोजन किया गया।