आईआईटी में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि है 19 अगस्तक्लास 5 से 12वीं तक के सभी स्ट्रीम के स्टूडेंट कर सकते हैं पार्टिसिपेट

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रत्येक माता पिता चाहते हैं कि उनके बेटे या बेटी का करियर समय रहते एक शेप ले ले। लेकिन, यह इतना आसान नहीं है। पैरेंट्स को यही पता नहीं लग पाता कि बच्चे करियर किस दिशा में बनेगा। उसकी च्वाइस और टैलेंट किस ओर इशारा कर रहे हैं। हालांकि अब चिंता करने की जरूरत नही है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट लाया है आईआईटी (इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट) सीजन 11. इस एग्जाम के जरिए स्टूडेंट को उसका बेस्ट करियर आप्शन आसानी से मिल जाएगा। यह टेस्ट उसकी सक्सेज की राह का पहला कदम भी साबित हो सकता है।

क्या है आईआईटी
मल्टीपल इंटेलीजेंस थ्योरी पर बेस्ड यह टेस्ट आपके बच्चे के इंटेलिजेंस और इंटरेस्ट को मैच कर उसका बेस्ट करियर आप्शन बताता है। यह इनोवेटिव एप्टीट््यूड टेस्ट है। आईआईटी में क्लास 5 से 12वीं तक के सभी स्ट्रीम के बच्चे पार्टिसिपेट कर सकते हैं। एग्जाम में शामिल होने के लिए वेबसाइट द्बठ्ठस्रद्बड्डठ्ठद्बठ्ठह्लद्गद्यद्यद्बद्दद्गठ्ठष्द्गह्लद्गह्यह्ल.ष्शद्व पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 19 अगस्त निर्धारित की गई है। इसलिए बिना देर किए आज ही अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। आईआईअी में पार्टिसिपेट कर स्टूडेंट्स दो लाख तक के इनाम भी जीत सकते हैं।
बच्चों के इंटरेस्ट और इंटेलिजेंस को परखने के लिए यह एक बेहतर प्लेटफार्म है। आईआईटी के रिजल्ट से बच्चे के करियर आप्शन के बारे में काफी हद तक जानकारी मिल जाती है। वर्तमान के सिनेरियो को देखते हुए यह एग्जाम एक बढिय़ा विकल्प साबित हो सकता है।
अल्का श्रीवास्तव, प्रिंसिपल, बीबीएस इंटरनेशनल गोहरी

बच्चों पर कम समय में बहुत कुछ हासिल करने का दबाव अक्सर बनाया जाता है। उनकी च्वाइस और इंटेलिजेंस पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। अगर आईआईटी के जरिए इसके बारे में पता लगाया जा सकता है तो इस प्लेटफार्म को चुनना चाहिए।
डॉ। रविंदर पाल कौर बिरदी, प्रिंसिपल, श्रीमहाप्रभु पब्लिक स्कूल

Posted By: Inextlive