एआइ रिसर्च पर जर्मनी के साथ काम करेगा आइआइआइटी
प्रयागराज (ब्यूरो)। भारतीय सूचना प्रद्योगिकी संस्थान (आइआइआइटी) को यूरोपीय यूनियन के प्रतिष्ठित इरेस्मस परियोजना के लिए चयनित किया गया है। इस अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में आइआइआइटी प्रयागराज के बिजनेस इन्फार्मेटिक्स स्पेशलाइजेशन के प्रोफेसर, पीएचडी स्कालर और छात्र को जर्मनी के टीएचएम विश्वविद्यालय के साथ संयुक्त शोध कार्य एवं सम्मलेन, संगोष्ठी व सेमिनार के माध्यम से सामूहिक शोध एवं प्रोजेक्ट के लिए अवसर और सहयोग प्राप्त होगा।
नए कोर्स को मिली मंजूरी
परियोजना के बारे में जानकारी देेते हुए शोध परियोजना समन्वयक प्रो। ओपी व्यास ने बताया कि आइआइआइटी में वर्ष 2019 से एक नया कोर्स बीटेक (आइटी बिजनेस इन्फार्मेटिक्स) प्रारम्भ किया गया है। इसमें देश-विदेश से संयुक्त अध्यापन एवं शोध कार्यो के लिए प्रस्ताव आ रहे है। उनमें से एक जर्मनी की प्रतिष्ठित टीएचएम विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त प्रस्ताव को यूरोपीय यूनियन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस परियोजना के तहत दोनों संस्थानों के बिजनेस इन्फार्मेटिक्स विशेषज्ञों, शोधार्थियों एवं छात्र छात्राओं का एक दल गत जून माह में जर्मनी में एक सप्ताह काम करके लौटा है।
अगले साल आएंगे जर्मनी के छात्र
उक्त परियोजना में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में हो रहे नवीन अनुसंधान एवं अनुप्रयोगों पर जर्मनी में एक कार्यशाला आयोजित की गयी थी। जिसमें स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में एआइ के माध्यम से नवीन प्रौद्योगिकी की दिशा में प्रयास किए जा रहे है। आइआइआइटी के निदेशक प्रो। मुकुल शरद सुतावने के मार्गदर्शन में संचालित इस परियोजना के तहत जर्मनी से बिजनेस इन्फार्मेटिक्स विभाग के प्रोफेसर, शोध छात्रों का दल जनवरी 2025 में आइआइआइटी भ्रमण करने आएगा।