खेल प्रतियोगिता देखने के दौरान लगी थी गोली


प्रयागराज ब्यूरो । भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आइटी) में खेल प्रतियोगिता देखने के दौरान गोली लगने से घायल हुए छात्र अनिकेत जाट के मामले में आखिरकार मुकदमा दर्ज हो गया है। संस्थान के एक सुरक्षाकर्मी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई है। अब पुलिस मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है। मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की गई और पीडि़त छात्र के दूसरे साथियों से भी घटना के बारे में जानकारी ली गई। कहा जा रहा है कि छानबीन के बाद स्थिति साफ हो जाएगी।आपरेट करके निकाली जा चुकी गोली
आइआइआइटी जबलपुर मध्य प्रदेश का छात्र यहां आयोजित खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आया था। शनिवार दोपहर वालीवाल प्रतियोगिता बड़ोदरा और सूरत टीम के बीच हो रही थी। इसी दौरान अनिकेत भी मैच देख रहा था, तभी अचानक वह जख्मी हो गया। छात्रों के बीच गोली लगने की चर्चा शुरू हुई और फिर घायल को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया। अगले दिन डाक्टरों ने आपरेशन करके छात्र की जांघ से गोली निकाली। इसके बाद मंगलवार को मामले में मुकदमा लिखा गया। हालांकि अभी तक जांच में यह साफ नहीं हो सका है कि संस्थान के भीतर असलहा कैसे पहुंचा था और गोली किसने चलाई थी। एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार का कहना है कि रिपोर्ट लिखकर विवेचना की जा रही है।

Posted By: Inextlive