Allahabad: आमिर खान की फिल्म गजनी तो याद होगी आपको. इसमें वह कुछ समय के लिए अपनी पूरी याद्दाश्त खो बैठते हैं. इस फिल्म के सुपरहिट और चर्चित होने का एक बहुत बड़ा कारण आमिर खान का यह किरदार भी था. कांक्लेव के इंस्पायर स्टडेंट्स के सवालों ने इस फिल्म की याद दिला दी. आईआईआईटी में आए मेवाड़ गल्र्स कालेज चित्तौडग़ढ़ के स्टूडेंट्स सोनल कविता और अदिति के मेमोरी लास से जुड़े क्वेश्चन पूछे. इस पर यूएसए से आए प्रो. एम. सुर ने जवाब दिया.


सुर ने बताई ये वजहें
प्रो। एम। सुर ने स्टूडेंट्स के इस इंट्रेस्टिंग क्वेश्चन का जवाब बड़े ही दिलचस्प तरीके से दिया। उन्होंने कहा कि 60 परसेंट लोग ऐसे होते हैं जो लिखकर ही कुछ याद रख पाते हैं। वहीं 30 परसेंट लोग ऐसे होते हैं जो केवल सुनकर ही चीजों को याद कर लेते हैं। लेकिन दस परसेंट लोग ऐसे भी होते हैं। जिन्हें लिखने और सुनने दोनों सिचुएशंस में भी कुछ देर बाद ही भूल जाने की आदत होती है। अब सवाल आता है कि आखिर ऐसा होता क्यों है तो उन्होंने बताया कि हमारे मस्तिष्क में एक पार्ट होता है हिपोकैम्पस जो या तो जन्म से ही वीक होता है या हमारे रहन सहन, वर्किंग प्रणाली, खान पान के चलते धीरे-धीरे वीक होने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि हम अपने मस्तिष्क को लेकर सजग रहें। उन्होंने बताया कि यह कोई बड़ी प्राब्लम भी नहीं है। जिसे कुछ अभ्यास और मेडिसिन्स के जरिए दूर भी किया जा सकता है।

Posted By: Inextlive