आईजी, डीएम ने बढ़ाया मनोबल, बढ़ा सक्सेज रेशियो
72 फीसदी ने कराया वैक्सीनेशन, दस फीसदी एफएलडब्ल्यू की रही भागीदारी
कोरोना वैक्सीनेशन ने जिले में एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को कुल 72 फीसदी लाभार्थियों ने टीका लगवाया। जिसमें हेल्थ वर्कर्स के साथ दस फीसदी फ्रंट लाइन वर्कर्स भी शामिल रहे। आईजी रेंज केपी सिंह और डीएम डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने कोरोना की वैक्सीन लगवाकर अन्य कर्मचारियों का भी हौसला बढ़ाया। इसके अलावा केंद्रों पर सीडीओ, एडीएम और एसडीएम भी टीका लगवाने पहुंचे थे। सभी ने निभाई जिम्मेदारी शुक्रवार को जिले में कुल 5400 लाभार्थियों का लक्ष्य रखा गया था। इसमें से 3868 लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन करवाया है। फ्रंट लाइन वर्कर्स के लाभार्थियों का लक्ष्य 2200 था। इसके सापेक्ष 1379 ने कोरोना का टीका लगवाया हेल्थ वर्कर्स लाभार्थियों का लक्ष्य 3199 निर्धारित किया गया था और इसमें से 2400 ने टीका लगवाया।फ्रंट लाइन वर्कर्स की उपस्थिति 64 और हेल्थ वर्कर्स की उपस्थिति 75 फीसदी रही है।
टीका लगवाकर खिचवाई सेल्फीवैक्सीन लगवाने वालों में डीएम भानुचद्रं गोस्वामी भी शामिल रहे। उन्होंने कमला नेहरू हास्पिटल पहुंचकर टीका लगवाया और इसके बाद सेल्फी भी ख्िाचवाई। इसके अलावा आईजी केपी सिंह, एडीएम नजूल गंगाराम गुप्ता, एडीएम सिटी एके कनौजिया, एडीएम एफआर एमपी सिंह, एसडीएम आकांक्षा राणा, सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्रा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। इसी क्रम में लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सागर, महामंत्री अवनीश पांडेय, अनूप श्रीवास्तव, अनिल कुमार, विकास सिंह ने भी टीका लगवाकर साथियों का हौसला बढ़ाया है।
हटाए गए रिपीटेशन, आज बंद होगा पोर्टल बता दें कि शुक्रवार को ऐन टाइम पर लाभार्थियों की संख्या कम की गई। बताया गया कि जिन लाभार्थियों का नाम एक से अधिक बार था उनको कम कर दिया गया। इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की शाम को पोर्टल पुन: बंद हो जाएगा। इसके पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स के नामों की अपलोडिंग जरूरी है। इसके बाद सीधे फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण तीन चरणों में किया जाना है। इसके बाद फर्स्ट और सकंड फेज के बचे हुए लाभार्थियों का मॉपअप राउंड के जरिए वैक्सीनेशन कराया जाएगा। हमने पुन: 72 फीसदी लाभार्थियों का टीकाकरण करवाया है। इसमें हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स शामिल थे। डीएम और आईजी ने आगे आकर दूसरे कर्मचारियों और अधिकारियों का हौसला बढ़ाया है। उम्मीद है भविष्य में अधिक से अधिक संख्या में लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाएगा। डॉ। ऋषि सहाय, नोडल कोरोना वैक्सीनेशन प्रयागराज