आईजी बने टीचर ली क्लास
हफ्ते में दो दिन ड्यूटी बाद पुलिस के जवाद भी बच्चों करेंगे पढ़ाने का काम
PRAYAGRAJ: शहर के परेड ग्राउंड तिरंगा चौराहे पर मंगलवार को आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह ने स्लम एरिया के बच्चों की क्लास ली। उन्होंने कक्षा आठ के बच्चों को नागरिक शास्त्र व भूगोल पढ़ाया। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने वाली संस्था शुरुआत के जरिए यहां इन बच्चों को पढ़ाया जाता है। सामाजिक कार्यो में युवा आएं आगेसाथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदान व नेत्रदान करने वाले पुलिस मित्र के जवान भी अब इन बच्चों को स्वैच्छिक शिक्षा देंगे। आईजी ने कहा कि स्लम एरिया के बच्चों को शिक्षित करने का यह एक बड़ा सामाजिक कार्य है। इन बच्चों को पढ़ाने की इच्छा जो पुलिस के जवान रखते हैं वह ड्यूटी बाद हफ्ते में दो दिन यह काम कर सकते हैं। कहा कि पुलिस का काम सिर्फ अपराधियों को सुधारना ही नहीं है। इसके साथ समाज के उन हर कमजोर लोगों की मदद करना भी है जो किन्हीं कारणों से अपनी मदद नहीं कर पा रहे। करीब पांच वर्ष पूर्व से शुरुआत संस्था बनाकर यह काम कर रहे हंडिया निवासी अभिषेक शुक्ला की आईजी ने सराहना भी की।