एयरशो देखना है तो दो घंटा पहले निकले घर से
प्रयागराज ब्यूरो ।आज अगर एयरशो देखना है तो घर से दो घंटा पहले निकलिए। क्योंकि संगम जाने वाली किसी भी सड़क पर भीड़ के मद्देनजर रूट डायवर्ट किया जा सकता है। ऐेसे में अगर जाम और रूट डायवर्जन से बचना है तो फिर समय से पहल निकलना ही समझारी होगी। वहीं, नैनी और झूंसी से शहर आने की मजबूरी हो तभी आएं। क्योंकि दोपहर में नए यमुना पुल और शास्त्री पुल पर वाहनों का आवागमन ठप कर दिया जाएगा।
एयरशो के दौरान संगम में भारी भीड़ उमडऩे की उम्मीद है। जिसे देखते हुए रूट डायवर्जन का प्लान बनाया गया है। शहर के अंदर बमरौली से धूमनगंज तक सुबह के समय पांच बजे से दोपहर बारह बजे तक कानपुर रोड पर आवागन ठप रहेगा। तो कौशाम्बी में कोखराज से ही वाहनों का प्रवेश प्रयागराज की सीमा में कानपुर रोड पर ठप कर दिया जाएगा। वहीं नैनी से शहर आने के लिए नए यमुना पुल पर दोपहर दो बजे से वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाएगा। पुराने रेलवे पुल से भी वाहनों का प्रवेश शहर में भीड़ को देखते हुए रोका जा सकता है। हालांकि अभी इस पर अभी कोई बात टैफिक विभाग की ओर से नहीं कही गई है। इसी तरह झूंसी में अंदावा से वाराणसी और जौनपुर से आने वाले वाहनों को रोक दिया जाएगा। वाराणसी और जौनपुर से आने वाले वाहनों को सहसों से फाफामऊ भेजा जाएगा। फाफामऊ के रास्ते वाहन शहर में प्रवेश कर सकेंगे। ऐसे में फाफामऊ से शहर का रास्ता भी जाम की स्थिति में रहेगा।वहीं झूंसी की तरफ से शहर आने वाले वाहनों पर दोपहर दो बजे से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। प्रतिबंध देरशाम तक रहेगा। भीड़ को देखते हुए रास्ता खोला जाएगा।शहर में जगह जगह बैरिकेटिंगशहर में अल्लापुर से परेड की ओर जाने वाले कई रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। ऐसे में अलोपीबाग चौराहा से दारागंज थाना तिराहा तक कोई भी वाहन अल्लापुर और दारागंज की तरफ से नहीं जा सकेंगे। इस रोड पर अलोपीबाग फ्लाई ओवर चौराहा से होकर ही वाहन जाएंगे।
यहां रहेगी पार्किंगसीएमपी डिग्री कालेज के सामने से होकर हर्षवर्धन चौराहा जाने वाली रोड पर चौराहा के पास ही पार्किंग बनाई गई है।दारागंज गल्ला मंडी के सामने भी पार्किंग बनाई गई है।बक्शीबांध पर नागवासुकि के पास पार्किंग बनाई गई है।