आधार कार्ड में गार्जियन में पिता/पति का नाम चेंज करने के लिए आवश्यक है डाक्यूमेंट्स प्रूफ रोजाना आधार सेंटर पर पूछताछ व चेंज कराने के लिए पहुंच रहे सैंकड़ों लोग दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट बताएगा कैसे क्या करें क्या आपके आधार कार्ड में पिता या पति का नाम गलत है. या फिर प्रिंट ही नहीं है. अगर आधार कार्ड में अपने सम्बन्धों का नाम सुधरवाना चाहते हैं या फिर प्रिंट कराने चाहते हैं तो आपके पास कोई मान्य डॉक्यूमेंट प्रूफ या कागजात होना चाहिए. बिना कोई वैलिड दस्तावेज के गार्जियन का नाम नहीं बदला जा सकता. सबसे पहले आपको आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म भरना होगा एक वैलिड डॉक्यूमेंट प्रूफ फादर या हस्बैंड का नाम चेंज करने के लिए देना होगा और अंतिम में नजदीकी सिविल लाइंस त्रिवेणी टॉवर स्थित आधार कार्ड सेंटर पर जाना होगा. यहां रोजाना सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं. जिनके आधार पर नाम बदलवाना व नाम प्रिंट कराना है. दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट बताएगा आपको कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट प्रूफ जो ढ्ढष्ठ्रढ्ढ स्वीकार करता है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड धारक का नाम और परिवार का हेड का नाम मेंशन होना अनिवार्य है।- पासपोर्ट- पीडीएस कार्ड- मनरेगा जॉब कार्ड।- पेंशनर कार्ड- एमपी/एमएलए/एमएलसी/म्युनिसिपल कौंसिल्लोर/गजेटेड ऑफिसर द्वारा ढ्ढष्ठ्रढ्ढ के स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट के अंतर्गत जारी किया हुआ सर्टिफिकेट फोटो के साथ- सीजीएचएस/स्टेस्ट गर्वमेंट/ईसीएचएस/ईएसआईसी मेडिकल कार्ड - विलेज पंचायत हेड/ मुखिया या इसके समतुल्य अधिकार (ग्रामीण इलाकों के लिए) के द्वारा ढ्ढष्ठ्रढ्ढ के स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट के अंतर्गत जारी सर्टिफिकेट ऑफ़ आइडेंटिटी फोटो और सम्बन्ध फॅमिली के हेड के साथ- डिपार्टमेंट ऑफ़ पोस्ट के द्वारा एड्रेस कार्ड फोटो और नाम के साथ- मैरिज सर्टिफिकेट- भामाशाह कार्ड- आर्मी कैंटीन कार्ड- सरकारी अस्पताल के द्वारा डिस्चार्ज कार्ड/स्लिप बच्चे की जन्म के लिए।- सरकारी संस्था द्वारा जारी बर्थ सर्टिफिकेट।- परिवारी पात्रता दस्तावेज

यह भी जान लें किस चीज के लिए देना होगा पैसा
- आधार इनरोलमेंट - फ्री- एमबीयू एंड डेमोग्राफिक अपडेट - फ्री - बायोमैट्रिक अपडेट विथ और विथआउट डेमोग्राफिक अपडेट - 100 रुपये- डेमोग्राफिक अपडेट - 50 रुपये- ई-आधार डाउनलोड एंड कलर प्रिंट - 30 रुपये

Posted By: Inextlive