आधा दर्जन से अधिक वार्डों में नगर निगम के द्वारा लगाया गया स्वकर निर्धारण कैंप

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। स्वकर निर्धारण के लिए वार्डों में लगाए गए कैंपों में गृहकर को लेकर पब्लिक की समस्याओं का निस्तारण किया गया। जमा किए गए फार्मों की पड़ताल के बाद दो दर्जन से अधिक लोगों का हाउस टैक्स नहीं बढ़ा। ऐसी स्थिति में उनके जरिए दो लाख 35 हजार 554 रुपये बतौर हाउस टैक्स जमा किया गया। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने कहा कि इस कैंप में भवन स्वामियों को फार्म भर दिया गया।

अब 28 अगस्त को लगेगा कैंप
हाउस टैक्स वसूली को लेकर नगर निगम लगातार प्रयास में जुटा हुआ है। सदन के द्वारा स्वकर प्रणाली लागू किए जाने के बाद व्यवस्था पब्लिक की समझ नहीं आ रही। ऐसी स्थिति में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के द्वारा वार्डों में कैंप लगाने का निर्णय लिया गया था। इसी के तहत वार्ड नंबर 28 चकनिरातुल, जोन पांच नैनी, बालसन चौराहे के पास, तिकोनिया पार्क, वार्ड 15 विश्वविद्यालय क्षेत्र एवं दुर्गापूजा पार्क वार्ड 16 सोहबतियाबाग जोन चार अल्लापुर, संगम प्लाजा लोकपुर नैनी वार्ड 52, चकभटाई जोन पांच नैनी, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज पानी की टंकी के पास, वार्ड 28 चक निरातुल जोन एक खुल्दाबाद कुल चार स्थानों पर कैंप लगाया गया। जिसमें 259 भवन स्वामियों द्वारा स्वकर प्रपत्र को फिल किया गया। सभी को तीन दिन के अंदर जोन पर बिल प्राप्त करते हुए भुगतान के निर्देश दिए गए। इन कैंपों में 29 भवन स्वामियों के हाउस टैक्स में कोई वृद्धि नहीं हुई। इन भवन स्वामियों के जरिए दो लाख 35 हजार 554 रुपये का कर मौके पर जमा किया गया। बताया गया कि 28 अगस्त को वार्ड 56 बेनीगंज, भावापुर पानी की टंकी, वार्ड 37 कटरा, वार्ड 34 मेहदौरी, महर्षि पतंजली जल संस्थान में वार्ड 18 बाघम्बरी हाउसिंग, राम लीला पार्क लेबर चौराहा, अलोपीबाग वार्ड 23, राम लीला पार्क अलोपीबाग अल्लापुर जोन, वार्ड 33 काजीपुर फोर्ड स्कूल के सामने नैनी में कैंप लगाया जाएगा।

वार्डों में लगाए जा रहे कैंपों का भवन स्वामियों को काफी लाभ मिल रहा है। मौके पर ही अधिकांश मामले निस्तारित किए जा रहे हैं। प्रथम डेट पर लगाए गए कैंप में दो लाख से अधिक हाउस टैक्स जमा भी कराया गया है।
पीके द्विवेदी मुख्य कर निर्धारण अधिकारी

Posted By: Inextlive