आज मेडिकल कॉलेज से गुजरे तो फंसेंगे जाम में
प्रयागराज (ब्यूरो)।शहर के नवनिर्वाचित मेयर गणेश केसरवानी आज अपने पद की शपथ लेंगे और शहरी जाम में फंसेंगे। ऐसे में आज अगर मेडिकल कॉलेज चौराहे से होकर गुजरे तो जाम में जरुर फंसेंगे। क्योंकि, केपी कॉलेज मैदान में मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह होना है। भारी भीड़ जरुर जुटेगी। ऐसे में सुबह दस बजे से दोपहर में 12 बजे तक भारी जाम लगने से इंकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि, शपथ ग्रहण समारोह सुबह साढ़े दस बजे से है। और ये महात्मा गांधी मार्ग पर ट्रैफिक का पीक ऑवर होता है। ऐसे में आज जाम के लिहाज से दिक्कत भरी बात ये है कि यातायात विभाग ने कोई रूट प्लॉन नहीं बनाया है।
डायवर्जन से है प्रेशर
निरंजन पुल के नीचे से रास्ता बंद है। जिसकी वजह से पुराने शहर में जाने वाले ट्रैफिक का सारा लोड हाईकोर्ट ओवर ब्रिज और मेडिकल कॉलेज चौराहा पर आ गया है। जिसकी वजह से महात्मा गांधी मार्ग पर सुबह के समय सीएमपी से लेकर सीएवी इंटर कॉलेज तक जाम की स्थिति रहती है। गाडिय़ां रेंगती रहती हैं। निरंजन पुल के नीचे का रास्ता 100 दिन के लिए बंद होने की वजह से रोजाना जाम की समस्या आम हो गई है। और इसमें शुक्रवार का दिन लोगों के लिए खासी मुुसीबत भरा हो सकता है। दरअसल, शुक्रवार को केपी कॉलेज मैदान पर शहर के मेयर गणेश केसरवानी और 100 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह होना है। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत सुबह साढ़े दस बजे से होनी है। मेयर भाजपा का है। खुद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं। ऐसे में भारी भीड़ का आना तय है। गर्मी की वजह से फोर व्हीलर से लोग आएंगे। ऐसे में महात्मा गांधी मार्ग पर अगर फुटपाथ पर फोर व्हीलर का जमावड़ा हुआ तो फिर जाम लग जाना तय है। कार्यक्रम के 12 बजे तक चलने की उम्मीद है। ऐसे में कार्यक्रम के समापन के बाद जब भीड़ बाहर आएगी और फोर व्हीलर निकलने लगेंगे तो जाम से इंकार नहीं किया जा सकता है।
आखिर किसने दिया केपी कॉलेज मैदान का सुझाव
निरंजन डॉट पुल के नीचे से रास्ता बंद होने की वजह से महात्मा गांधी मार्ग पर मेडिकल चौराहा रोज जाम से जूझता है। ये तो गनीमत है कि स्कूल, कॉलेज बंद हैं। खैर, भले ही शपथ ग्रहण समारोह दो से तीन घंटे का है, मगर कार्यक्रम के लिए स्थान चयन पूर्व शहरियों को होने वाली दिक्कत के बारे में भी जरुर सोचा जाना चाहिए था। गर्मी का मौसम है। पांच मिनट का जाम कितनी मुश्किल खड़ी कर देता है। जबकि भाजपा का कार्यक्रम होने से भीड़ होनी तय है। ऐसे में शपथ ग्रहण समारोह के लिए आखिर किसने केपी कॉलेज मैदान का सुझाव दिया ये बड़ा सवाल है।
शहरियों का मिजाज किसी से छिपा नहीं है। गली मोहल्ले से लेकर इंटरनेशनल मसलों पर चर्चाओं में मशगूल रहने वाले शहरी अगर जाम में फंसे तो फिर भी इसका ठीकरा नवनिर्वाचित मेयर के सिर ही फुटेगा। जिससे मेयर के पक्ष में संदेश अच्छा नहीं जाएगा। जबकि शहरी मामूली घटनाओं और बातों को लंबे समय तक याद रखते हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगी अभिलाषा
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य होंगे। साथ ही विधायक, सांसदों का पहुंचना लाजमी है। ऐसे में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी जाएंगे या नहीं। जबकि मेयर के टिकट वितरण के दौरान मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का बयान खासी चर्चा में रहा था। हालांकि इसके बाद चुनावी सभाओं में शामिल होकर तात्कालीन मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने डैमेज कंट्रोल किया था। ऐसे में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बताया कि उन्हें शपथ ग्रहण का निमंत्रण मिला है, वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी।