आधार कार्ड खो जाए तो डोंट वरी, पचास रुपए में घर मंगवाइए
प्रयागराज (ब्यूरो)। आजकल हर जगह आधार कार्ड की मांग होती है। रोजमर्रा की लाइफ का यह इम्पार्टेंट डाक्यूमेंट हो गया है। अगर यह खो जाए तो चिंता की बात नही है। महज पचास रुपए खर्च करके आधार कार्ड को घर मंगवाया जा सकता है। हालांकि लोगों को यह प्रॉसेस पता नही है। इसलिए हम बताते हैं कि यह प्रक्रिया। इतना ही नहीं पीवीसी (पाली वाइनिल क्लोराइड ) आधार कार्ड भी मंगवाया जा सकता है।
ऐसे बनवा सकते हैं पीवीसी कार्ड
घर बैठे पीवीसी आधार कार्ड मंगवाना आसान है। इसके लिए आनलाइन प्रॉसेस करनी होगी। बता दें क िप्रयागराज में 54 लाख से अधिक लोगों के पास आधार कार्ड मौजूद है। ऐसे में जिनका आधार कार्ड खो गया है या वह पीवीसी कार्ड मंगवाना चाहते हैं तो उन्हें यह प्रक्रिया फालो करनी होगी-
-इसके लिए आपको आईडीएआई की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- इस वेबसाइट पर माई आधार सेक्शन में जाकर आर्डर आधार पीवीसी कार्ड पर क्लिक करना होगा।
फिर आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी डालना होगा।
आपको सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरना होगा।
ओटीपी के लिए सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें।
सबमिशन के बाद स्क्रीन पर आधार पीवीसी कार्ड का एक प्री-व्यू आपको सामने होगा।
इसके बाद आपको नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। पेमेंट पेज पर जाने के बाद 50 रुपए की फीस जमा करनी होगी।
पेमेंट करने के बाद आर्डर का प्रॉसेस पूरा हो जाएगा।
इतना ही नही प्रॉसेस पूरी होने के पांच दिन के भीतर आधार कार्ड प्रिंट होकर डाक विभाग को सौंप दिया जाएगा। जहां से आपके घर पर डिलीवरी होगी।
इसके अलावा आधार केंद्र पर जाकर आफलाइन भी अपना नया आधार कार्ड बनवा सकते हंै।
शैलेंद्र सिंह, प्रबंधक, कामन सर्विस सेंटर प्रयागराज