सावन के दूसरे सोमवार पर जलाभिषेक के लिए रविवार को ही निकले कांवडिय़ा लगा भीषण जामजाम में फंसे यात्री डेढ़ से दो घंटे में पार कर पाए शास्त्री ब्रिज तो लिए राहत की सांस और पहुंचे घरआज सावन का दूसरा सोमवार है लिहाजा जलाभिषेक के लिए कांवडिय़ों का जत्था रविवार को ही निकल पड़ा. कांवडिय़ों की भीड़ के चलते शास्त्री ब्रिज पर भीषण जाम लग गया. इस जाम में फंसे यात्री घंटों हलाकान रहे. करीब दो किलोमीटर इस ब्रिज को पार करने में यात्रियों को डेढ़ से दो घंटे का वक्त लग गए. यह स्थित सुबह से लेकर देर रात तक बनी रही. वन-वे किए गए इस ब्रिज पर छोटे वाहनों व बाइक के लिए की गई बैरिकेडिंग भी यात्रियों को राहत नहीं दे सकी. आज सोमवार को जलाभिषेक के लिए भीड़ और बढऩे की संभावना है. ऐसी स्थिति यदि आप शास्त्री ब्रिज से होकर घर अथवां ऑफिस जाने की सोच रहे हैं तो कम से कम दो घंटे का समय बैकअप लेकर निकलें. अन्यथा ब्रिज पर जाम में फंस गए तो टाइम से ऑफिसर या ऑफिस से घर पहुंच पाना मुश्किल हो जाएगा.


प्रयागराज (ब्यूरो)। सावन के सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक का विशेष महत्व है। मान्यता है कि दशाश्वमेध गंगा घाट के जलाभिषेक से बाबा भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होते हैं। आज यानी 25 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार है। लिहाजा इस सोमवार पर शिवालयों में जलाभिषेक के इरादे से गंगा जल लेने के लिए कांवडिय़ों का हुजूम दशाश्वमेध घाल की ओर उमड़ पड़ा। कांवडिय़ों का जत्था शास्त्री ब्रिज से होते हुए दारागंज की ओर बढ़ रहा था। ज्यादातर कांवडि़ए पैदल तो कुछ बाइक से भी निकले थे। अचानक बढ़ी कांवडिय़ों की भीड़ के चलते शास्त्री ब्रिज के ऊपर उस लेन पर भी जाम लग गया जिसे छोटे वाहनों व बाइक के लिए आरक्षित किया गया था। इस लेन पर की गई बैरिकेटिंग भी यात्रियों को सुगम यातायात व्यवस्था देने में नाकाम साबित हो गई। जाम की वजह से ब्रिज पर गाडिय़ों की लंबी कतार लग गई। इसमें कार और तिपहिया के साथ बाइक सवार यात्री भी घंटों फंसे रहे। कुछ लोगों की मानें तो वह डेढ़ से दो घंटे में शास्त्री ब्रिज को पार कर घर पहुंच सके। रविवार को जाम यह कंडीशन शास्त्री ब्रिज से सोमवार को आवागमन करने की सोच रहे लोगों के लिए सबक भरी है। यदि आप सोमवार को इस ब्रिज से होकर शहर या शहर से झूंसी साइड जाने की सोच रहे हैं तो घर से डेढ़ से दो घंटे का एक्स्ट्रा समय बैकअप में लेकर निकलें। ताकि यदि ब्रिज पर जाम में फंसे तो ऑफिसर या स्कूल पहुंचने में आप को विलंब नहीं हो।

सावन में दूसरे सोमवार की वजह से ब्रिज पर थोड़ी भीड़ बढ़ गई थी। हालांकि ड्यूटी में मुस्तैद रहे जवानों के जरिए जल्द ही ट्रैफिक का संचालन स्मूथ कर लिया गया है। सोमवार को भीढ़ बढ़ी तो छोटी गाडिय़ों को भी डायवर्ट किया जाएगा।अरुण कुमार दीक्षित, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive