18 के पार हो गए हैं तो बनिए मतदाता
प्रयागराज (ब्यूरो)। एक माह तक मतदाता सूची में शामिल होने वालों के दावे और आपत्तियों को संग्रह किया जाएगा। जो लोग फार्म छह भरकर जमा करेंगे या सूची से नाम कटवाने का आवेदन करेंगे, उनकी इस एक माह में सुनवाई की जाएगी। इसके अलावा नवंबर में चार ऐसे दिन चुने गए हैं जिनमें विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सभी बूथों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे और सूची में नाम जोडऩे वाले आवेदन लिए जाएंगे। जिसको फार्म भरना होगा वह इन दिवसों में अपने नजदीकी पोलिंग बूथ पर जाकर फार्म भरकर आवेदन कर सकेगा। विशेष अभियान 7 नवंबर, 13 नवंबर, 21 नवंबर और 28 नवंबर को चलाया जाएगा। इन तिथियों का प्रशासन की ओर से अभी से प्रचार प्रसार शुरू करा दिया गया है।
ऑनलाइन व आफलाइन रहेगी सुविधा
नवंबर माह में मतदाताओं के पास आनलाइन और आफलाइन आवेदन करने की सुविधा रहेगी। लोग घर बैठे ऑनलाइन फार्म छह भरकर उसकी हार्ड कॉपी विशेष अभियान के दौरान बीएलओ के पास जमा करा सकेंगे। चाहे तो अपनी तहसील में भी आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करा पाएंगे। इसी तरह फार्म आठ भरकर वह मतदाता सूची से नाम कटवाने का आवेदन भी कर सकेंगे। चुनाव आयोग इस अभियान के तहत युवाओं को मतदाता बनने का मौका दे रहा है।
63 फीसदी बन गए हैं मतदाता
इस समय जिले में 63 फीसदी जनसंख्या का नाम मतदाता सूची में दर्ज है। इसमें 66 फीसदी मेल और 61 फीमेल मतदाता शामिल हैं। 499 मतदाता अन्य में आते हैं। वर्तमान में जिले की जनसंख्या 70.66 लाख है इसमें से 44.82 लाख लोग मतदाता हैं।
किस विधानसभा में कितने मतदाता
फाफामऊ 358641 सोरांव 370554 फूलपुर 397698 प्रतापपुर 393551 हंडिया 389439 मेजा 310325 करछना 335844 इलाहाबाद पश्चिम 443675 इलाहाबाद उत्तर 428963 इलाहाबाद दक्षिणी 399479 बारा 319135 कोरांव 335621 कुल मतदाता- 4442945
मिलेंगे कलर्ड वोटर कार्ड
यह भी बता दें कि वोटर लिस्ट में नाम शामिल होने के बाद लोगों को कलर्ड मतदाता कार्ड मिलेंगे। शासन की ओर से इसके लिए संबंधित एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा जन सेवा केंद्रों पर भी तीस रुपए देने पर कलर कार्ड मिल जाते हैं। अधिकारियों का कहना है कि सबसे ज्यादा जरूरी युवाओं और महिलाओं को मतदाता सूची में शामिल किया जाना है। यह लोग अगले साल की शुरुआत मं होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।
एक नवंबर से तीस नवंबर के बीच दावे और आपत्तियां लिए जाएंगे। इसके लिए चार विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं। इनमें पोलिंग बूथों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे। जिससे लोग आसानी से अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकेंगे।
केके बाजपेई एडीओ जिला निर्वाचन विभाग प्रयागराज