आज संगम जाएं तो रूट जरूर देख लें
माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के मद्देनजर वाहन पार्किंग के स्थल किए गए चिन्हित
संभावित भीड़ को देखते हुए शहर से मेला क्षेत्र तक तैनात की गई फोर्स PRAYAGRAJ: माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के मद्देनजर पुलिस प्रशासन शुक्रवार रात से ही सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर लिया है। ट्रैफिक नियमों और वाहन पार्किंग के सुगम इंतजाम किए गए। यातायात नियमों के पालन में जगह-जगह सिटी से लेकर मेला तक फोर्स तैनात की गई। भीड़ बढ़ने की स्थिति में प्रस्तावित पार्किंग की भी व्यवस्था की गई। यहां पार्क कर सकते हैं वाहन काली सड़क पर यातायात पुलिस लाइन के सामने व बगल में बनी पार्किंग बाइक के लिए आरक्षित की गई है। प्लान नंबर 17 प्लांटून पुल वर्कशॉप के समीप बनी पार्किंग, गल्ला मण्डी दरागंज, हेलीपैड पार्किंग स्थल पर भी लोग गाडि़यों को पार्क कर सकेंगे।ओल्ड जीटी कछार भूमि भी पार्किंग जोन बनाई गई है। मेला क्षेत्र में श्रद्धालु की भीड़ बढ़ने पर मीरजापुर रीवा की ओर से आने वाले सभी वाहन लेप्रोसी चौराहे के बगल नव प्रयागम पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।
जौनपुर-वाराणसी रूट से आने वाले वाहन कटका तिराहे से डायवर्जन कर चीनी मिल पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे।कानपुर से आने वाले वाहन सीएमपी डिग्री कॉलेज, केपी इंटर कॉलेज में पार्क किए जाएंगे।
लखनऊ रूट के वाहनों के लिए कर्नलगंज इंटर कॉलेज व बक्सी बांध कछार में पार्किंग की व्यवस्था दी गई है। संगम जाने के लिए आसान मार्ग मेला क्षेत्र में पैदल जाने वालों के लिए भी मार्ग निर्धारित किए गए हैं। बताया गया कि संगम जाने वाले श्रद्धालु जीटी जवाहर से प्रवेश करेंगे और काली सड़क रैंप से होते हुए संगम अपर मार्ग से संगम घाट तक पहुंचेंगे। संगम स्नान बाद अक्षयवट मार्ग से होते हुए इंटर लाकिंग मार्ग से जगदीश रैंप मार्ग एवं त्रिवेणी मार्ग चौराहे से वापस परेड क्षेत्र पार्किंग स्थल पहुंचेंगे। संगम मेला क्षेत्र में जाने के लिए जीटी जवाहर चौराहे से एवं निकास के लिए हर्षवर्धन चौराहे का रास्ता निर्धारित किया गया है। माघी पूर्णिमा स्नान को लेकर यातायात व्यवस्था मुकम्मल की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिहाज से रूट निर्धारित किए गए हैं। जगह-जगह फोर्स तैनात कर दी गई है। डॉ। राजीव नारायण मिश्र, एसपी मेला