जाम में फंसे तो एयरशो का मजा हो गया किरकिरा
प्रयागराज ब्यूरो ।संगम पर रविवार को एयरशो से एयरफोर्स ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। लाखों की भीड़ एयरशो देखने पहुंचे। कलाबाजी करते विमानों को लोग वाह कर उठे। मगर जब एयरशो खत्म हुआ और लोग वापस लौटे तो जाम में इस कदर फंसे कि एयरशो का सारा मजा किरकिरा हो गया। संगम से चार किलोमीटर एरिया में लाखों की भीड़ जाम में करीब तीन घंटे तक फंसी रही। शाम सात बजे के बाद ट्रैफिक थोड़ा हल्का हुआ। ट्रैफिक सामान्य होने में रात के आठ बज गए।
12 बजे से पहुंचने लगी भीड़
एयरशो दोपहर में ढाई बजे से शुरू होना था। मगर एयरशो के दीवाने दोपहर में 12 बजे से ही संगम एरिया में पहुंचने लगे। दो बजे तक संगम एरिया ठसाठस भीड़ से भर गया। परेड से बांध पर हजारों लोग खड़े हो गए। जिसका नतीजा रहा कि एक बजे के बाद पहुंचे लोगों को परेड में ही खड़ा होना पड़ा। संगम एरिया में हनुमान मंदिर से नार्थ साइड में नागवासुकी मंदिर तक तिल रखने की भी जगह नहीं बची। साढ़े चार बजे के बाद भीड़ वापस लौटने लगी।
तीन जगह बनी थी पार्किंग
परेड मैदान में हर्षवर्धन चौराहा के पास, दारागंज रोड पर गल्ला मंडी के सामने, बक्शी बांध रोड पर नागवासुकी के पास ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने पार्किंग बनाई थी। हजारों वाहन खड़े होने से तीनों पार्किंग ठसाठस भर गई। पार्किंग में जगह नहीं मिली तो लोग अपने वाहन सड़क किनारे फुटपाथ पर ही खड़े करके संगम एरिया पहुंचे। जिसका नतीजा रहा कि दारागंज गल्ला मंडी से लेकर अलोपीबाग चौराहा तक फुटपाथ पर हजारों वाहन खड़े रहे। यही हाल मधवापुर सब्जी मंडी का रहा। सीएमपी डिग्री कॉलेज से लेकर हर्षवर्धन चौराहा तक सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर कार, बाइक और स्कूटी पार्क करके लोग संगम और परेड पहुंचे। उधर, बैरहना चौराहा से इलाहाबाद डिग्री कॉलेज तक सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर वाहन खड़े रहे। बक्शीबांध नागवासुकी मंदिर से लेकर सब्जी मंडी तक पूरा बांध रोड वाहनों से ठसाठस पटा रहा।
भीड़ लौटी तो जाम हो गईं सड़कें
अलोपीबाग फ्लाईओवर से जार्जटाउन चौराहा तक ये हाल रहा कि अगल बगल मोहल्ले के लोग भी बाहर नहीं निकल सके। हर्षवर्धन चौराहा से सीएमपी डिग्री कालेज तक, बक्शीबांध पर नागवासुकी से सब्जी मंडी तक जाम की स्थिति बन गई। हजारों लोग जाम से बचने के चक्कर में एयरशो खत्म होने के पहले निकले, मगर उनकी यह सोच कामयाब नहीं रही। नतीजा रहा कि तीनो प्रमुख सड़के जब जाम हुई तो उसका असर लिंक रोडों पर भी पड़ गया। प्रमुख तीन सड़कों पर जाम की वजह से अल्लापुर, अलोपीबाग, बैरहना, जार्जटाउन, टैगोर टाउन के लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए। जाम की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित अल्लापुर एरिया रहा। दारागंज रोड और अलोपीबाग चौराहा जाम होने की वजह से अल्लापुर के लोगों की मजबूरी हो गई कि वह कुंदन गेस्ट हाउस रोड से निकलें। जिसका नतीजा रहा कि कुंदन गेस्ट हाउस रोड बुरी तरह जाम हो गई।
लाखों की संख्या में अरैल में एयरशो देखने के लिए भीड़ जुटी। पूरी अरैल रोड वाहनों से पट गई। लोग अपने वाहन अरैल रोड पर खड़ा करके नीचे यमुना के मैदान में बैठकर एयरशो का मजा लेते रहे। एयरशो खत्म होने के बाद एकाएक भीड़ सड़क पर आ गई। हजारों की संख्या में कार, बाइक और स्कूटी एक साथ सड़क पर चलने से जाम लग गया। अरैल से अंदर अंदर नैनी जाने वाले मार्ग पर करीब दो घंटे तक वाहन जहां के तहां खड़े रहे। अरैल रोड से खान चौराहा होकर पुराने यमुना पुल से भीड़ शहर की ओर लौटने लगी तो इस कदर जाम लगा कि रात आठ बजे तक लोगों की आह निकल गई।
बंद रहा नया यमुना और शास्त्री ब्रिज
हादसे या आपात स्थिति से बचने के लिए नया यमुना ब्रिज और शास्त्री ब्रिज दोपहर एक बजे से बंद कर दिया गया। आवागन ठप होने से झूंसी सीधे तौर पर शहर से कट गया। वहीं, पुराने यमुना ब्रिज से नैनी और शहर से लोग आते जाते रहे। मगर शहर के अंदर लोगों को बांगड़ धर्मशाला से परेड की तरफ नहीं आने दिया गया। ऐसे में बैरहना चौराहा से सीएमपी डिग्री कॉलेज तक पूरी रोड दिन भर जाम से जूझती रही। एयरशो खत्म होने के बाद तो जहां के तहां वाहन घंटों खड़े रहे।
पुल से नहीं देख पाए एयरशो
लोगों को उम्मीद थी कि उन्हें नए यमुना ब्रिज और शास्त्री ब्रिज से एयरशो देखने का मौका मिलेगा। मगर ऐसा हो नहीं सका। दोपहर में एक बजे से ही नए यमुना ब्रिज और शास्त्री ब्रिज से गुजरने वाले वाहनों को रोका जाने लगा। देखते ही देखते कुछ ही देर में वाहनों का आवागमन ठप कर दिया गया। लोगों को लगा कि दोनों पुल के आसपास वाहन खड़ा करके पुल से एयरशो देखा जा सकेगा मगर पुलिस ने दोनों पुलों पर लोगों को खड़ा नहीं होने दिया गया।
जाम हो गया झूंसी एरिया
शास्त्री पुल पर एक बजे से वाहनों का आवागमन ठप होने से झूंसी में मेला रोड से लोग गंगा के कछार में पहुंचे। कछार में वाहन खड़ा करके लोग पैदल ही गंगा किनारे पहुंचे और एयरशो का मजा लिया। मगर वापसी में वाहनों से झूंसी रोड पट गई। करीब दो घंटे तक झंूसी पुल से थाना तक जाम में लोग फंसे रहे। लोगों ने लिंक रोडों से निकलने का प्रयास किया, जिससे वहां भी जाम की स्थिति बन गई।
एयरशो में ट्रैफिक को लेकर पूरा इंतजाम किया गया था। भीड़ अनुमान से ज्यादा रही। अचानक भीड़ सड़क पर आ गई। जिससे जाम लगा। ट्रैफिक डिपार्टमेंट जाम खुलवाने में लगा रहा। लोगों को थोड़ी दिक्कत हुई। लोगों को सहयोग करना चाहिए था। हजारों लोगों ने अपने वाहन सड़क किनारे फुटपाथ पर खड़ा कर दिया था। जिससे जाम की स्थिति बनी।
अमित सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर