मौका मिला तो घर से निकले दूसरी डोज वाले
शनिवार को नही लगाई गई पहली डोज, 11 हजार से अधिक पहुंचे सेंटर
वर्तमान में पहली के साथ दूसरी डोज लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को केवल दूसरी डोज वालों का टीकाकरण किया गया और इस दौरान 11595 लोगों ने केंद्रों में दस्तक दी। इस बीच पहली डोज वालों को सेंटर से वापस लौटा दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि धीरे धीरे सेकंड डोज वालों का ग्राफ बढ़ता जाएगा। इसीलिए शनिवार का दिन उनके लिए रिजर्व किया गया है। मई में जारी हुई थी गाइड लाइनसरकार ने मई माह में कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज के बीच का अंतर बढ़ाकर 84 दिन कर दिया था। यही कारण है कि अगस्त माह में तेजी से दूसरी डोज वालों की संख्या बढ़ रही है। अब तक जिले में 1568335 लोगों का टीकाकरण हो चुका है और इसमें से 318955 लोग टीके की दोनों डोज लगवा चुके हैं। केंद्रों पर इस समय कोविशील्ड की अधिक मात्रा में लगाई जा रही है जबकि कुछ लोगों को कोवैक्सीन की डोज भ दी जा रही है। इसकी दोनों डोज 21 दिन के अंतर पर लगाई जाती है। शनिवार को टीकाकरण 44 केंद्रों पर किया गया था।
पहले से बढ़ा है ग्राफफिलहाल तीसरी संभावित लहर की बात की जा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग चाहता है कि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराकर जिले के 42 लाख के लक्ष्य को एचीव कर लिया जाए। यही कारण है कि अगस्त माह में दो बार क्लस्टर अभियान चलाया गया है। जल्द ही तीसरा क्लस्टर अभियान चलाए जाने की सूचना भी शासन से भेजी गई है।
दूसरी डोज वालों की संख्या लगातार बढ़ती रहेगी। इसकी वजह से उनको शनिवार को स्पेशली बुलाया जा रहा है। बाकी दिनों में उनको डोज लगाई जाएगी। डॉ। तीरथ लाल वैक्सीनेशन प्रभारी व एसीएमओ स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज