वेतन नही मिला तो कटोरा लेकर मांगा भीख
प्रयागराज (ब्यूरो)। पुरुष और महिला स्टाफ नर्सों का कहना है कि उन्हें महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है और न ही मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज प्रशासन उनका सहयोग कर रहा है। काम तो लगातार कराया जा रहा है लेकिन वेतन देने में लापरवाही हो रही है। कहा कि पहले ही विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। प्रशासन को भी सूचित किया गया था। नर्सों ने एसआरएन हॉस्पिटल से सुभाष चौराहे तक कटोरा लेकर विरोध मार्च निकाला हालांकि इस दौरान किसी भी नर्सिंग स्टाफ में सरकारी काम बाधित नहीं रहा। प्रियंका, नीतू पांडेय, रूपाली, रीतू ङ्क्षसह, ममता श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
वेतन के लिए नर्सिंग स्टाफ ने मांग की है। जल्द ही बजट आने वाला है, इसके बाद सभी का वेतन दे दिया जाएगा। इसीलिए नर्सिंग स्टाफ ने प्रदर्शन किया है।डॉ। अजय सक्सेना एसआईसी, एसआरएन अस्पताल प्रयागराज