प्रीपेड है मीटर तो एक सप्ताह का बैलेंस बैकअप जरूर रखें
सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए आज से काम शुरू कराएगा पावर कारपोरेशन
अगले एक सप्ताह तक न मीटर रीचार्ज हो सकेगा और न ही बिल जमा किया जा सकेगा
बिलिंग काउंटर भी बंद रहेंगे, कटा हुआ कनेक्शन भी नहीं जोड़ा जाएगा इस टाइम पीरिएड में
प्रयागराज (ब्यूरो)। पावर कारपोरेशन बिलिंग और रीचार्ज सिस्टम को अपग्रेड करने की तैयारी कर चुका है। बिलिंग के पूरे सिस्टम पर काम किया जाना तय किया गया है। इसके लिए पावर कारपोरेशन के अलग अलग जोन के लिए सिस्टम अपग्रेड करने का डिटेल प्लान तैयार किया गया है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अंडर में आने वाले प्रयागराज क्षेत्र में इस काम की शुरूआत गुरुवार 29 दिसंबर से होने जा रही है। कारपोरेशन की तरफ से जो बताया गया है उसके मुताबिक 3 जनवरी तक यह काम चलेगा। इस दौरान बिङ्क्षलग प्रणाली पूरी तरह से बंद रहेगी। इससे सबसे ज्यादा समस्या प्रीपेड उपभोक्ताओं को हो सकती है। क्योंकि, मीटर रीचार्ज न होने पर पावर कट आटोमेटिकली हो जाएगा और अपग्रेडेशन वर्क के दौरान रीचार्ज करके मीटर चालू भी नहीं कराया जा सकेगा। पोस्टपेड के उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है लेकिन जिनके कनेक्शन कटे हुए हैं, उनके लिए उसे गुरुवार की शाम पांच बजे के पहले जोड़वा लेना ही ठीक रहेगा। अन्यथा की स्थिति में उन्हें भी परेशानी उठानी पड़ सकती है।
पावर कारपोरेशन आनलाइन बिङ्क्षलग सिस्टम को अपग्रेड करने की योजना पर पहले से ही काम कर रहा है। इसका परपज है कि उपभोक्ताओं को बिजली के बिल से संबंधित सभी जानकारी उनके मोबाइल पर ही मिल उपलब्ध करा दी जाय। अभी तक उपभोक्ताओं के आनलाइन बिल जो आते हैं, उसमें पिछला भुगतान समेत कई ऐसे ङ्क्षबदु होते थे, जिसकी जानकारी नहीं मिल पाती थी। सिस्टम के अपग्रेड हो जाने के बाद उपभोक्ताओं को सभी प्रकार की सूचनाएं आनलाइन उपलब्ध हो जाएंगी। निर्धारित यूनिट खर्च होने के बाद अतिरिक्त बिजली खर्च होने पर कितना चार्ज लगा, इसका भी विवरण रहेगा।
शाम छह बजे से शुरू होगा काम
एसडीओ, उपकेन्द्र टीएसएल नितिन बरनवाल ने बताया कि 29 दिसंबर की शाम छह बजे से कार्य शुरू होगा। चार जुलाई तक चलने वाले इस कार्य के दौरान शहरी क्षेत्र में बिल बनाने, विभागीय काउंटर पर बिल जमा, बिल संशोधन, नाम परिवर्तन, विधा परिवर्तन, भार वृद्धि, आनलाइन बिल जमा करने आदि कार्य बाधित रहेंगे। स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का बिल जमा करने व उसके पश्चात आटोमेटिक री-कनेक्शन के कार्य भी प्रभावित रहेंगे। इसके अलावा बकाये पर अगर किसी की लाइन कटी है तो वह भी 29 दिसंबर की शाम पांच बजे तक भुगतान कर लाइन जोड़वा लें, अन्यथा चार जनवरी के बाद ही कार्य होंगे।
पावर कारपोरेशन के रूल्स के अनुसार अपार्टमेंट में रहने वालों के लिए सिर्फ प्री पेड कनेक्शन लेना अनिवार्य है। उन्हें पांच केवी से कम का कनेक्शन भी नहीं दिया जाता है भले ही खपत कम हो। बिजली विभाग इसे भी वर्कआउट कर रहा है कि सभी उपभोक्ताओं का मीटर प्री पेड हो जाए। इससे विभाग की घर-घर जाकर मीटर की युनिट नोट करके बिल जेनरेट करने का झंझट खत्म हो जाए। ऐसा हो जाने पर मीटर रीडिंग करने वालों का खेल खत्म हो जाएगा और लाइन लॉस का ग्राफ भी नीचे आ जाने की संभावना है। प्रीपेड मीटर उपभोक्ता जिनका रिचार्ज समाप्त होने वाला है, वे कल 29 दिसंबर की शाम पांच बजे तक मीटर रिचार्ज करवा लें। 29 दिसंबर की शाम से तीन जनवरी तक एचसीएल सिस्टम और समस्त कैश काउंटर बंद रहेंगे। ऐसे में मीटर रिचार्ज नहीं हो सकेगा। किसी भी परेशानी से बचने के लिए सात दिनों के लिए बैलेंस अवश्य रखें।
विनोद गंगवार चीफ इंजीनियर
2.52 के करीब है शहरी कनेक्शन धारकों की संख्या
167308 कनेक्शनधारक हैं प्री पेड उपभोक्ता
117418 कनेक्शन हैं पोस्टपेड शहरी क्षेत्र में
8.50 लाख कनेक्शन जारी हैं जिले में