आंदोलन में हैं तो क्या, तैयारी थोड़े छोड़ देंगे
प्रयागराज (ब्यूरो)। दिसंबर का महीना बेहद क्रूसियल है। इस महीने में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की दो बड़ी परीक्षाएं पीसीएस प्री और आरओ एआरओ प्री का आयोजन होना है। आंदोलन में शामिल छात्र इन परीक्षाओं की चिंता में भी जी रहे हैं। शायद यही कारण है कि वह पूरा दिन आंदोलन में तो शामिल रहते हैं लेकिन पढ़ाई को भी मिस नहीं होने देते। बुधवार को ऐसे कई उदाहरण कैमरे में कैद हुए।
किताब लेकर आए साथ
एक दिन में परीक्षा और नार्मलाइजेशन फॉर्मूला रिजेक्ट करने की मांग हर कॉमन प्रतियोगी छात्र की है। वह जानता है कि परीक्षा दो दिन में होगी तो नार्मलाइजेशन फॉर्मूला एप्लीकेबल हो जायेगा जो उनके लिए ठीक नहीं है। इसलिए लगभग हर प्रतियोगी छात्र आंदोलन से किसी न किसी रूप में जुड़ा हुआ है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली कोचिंग या तो बंद हैं या फिर उनके यहां उपस्थिति नगण्य है। इन सब के बाद भी तैयारी करने वाले छात्रों में पढ़ाई को लेकर चिंता है। कंसंट्रेशन भले ही न बन पा रहा हो लेकिन वे अपनी तरफ से प्रयास नहीं छोड़ रहे हैं। वह अपने घर से बैग में पानी की बोतल और किताबें लेकर निकलते हैं। आंदोलन के दौरान एक किनारे या तो सड़क पर बैठ जाते हैं या फिर डिवाइडर पर और किताबें निकाल लेते हैं।
छात्रों को मनाने के लिए पहुंचने वाले अफसरों के समक्ष ऐसे छात्र उदाहरण भी हैं। आंदोलन को उग्र होने से रोकने के लिए तैनात पुलिस वाले भी इन छात्रों को देखकर उन्हें बिल्कुल डिस्टर्ब नहीं करते। ऐसे छात्रों को उदाहरण के रूप में पेश करते हुए छात्र कहते हैं कि एक परीक्षा तो दिसंबर के पहले सप्ताह में ही है। तैयारी पूरी तरह से छोड़ देंगे और आयोग ने इसी डेट पर परीक्षा करा ही ली तब क्या करेंगे। हायर ज्यूडिशियल सर्विस 2023 की प्री परीक्षा स्थगित
हाईकोर्ट ने यूपी हायर ज्यूडिशियल सर्विस 2023 की सीधी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा की स्थगित कर दी है। इस संबंध में लेटर इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती की ओर से जारी किया गया है। जारी लेटर में परीक्षा को स्थगित करने का कारण अपरिहार्य बताया गया है। नेक्स्ट डेट के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहने के लिए कहा गया है। बता दें कि यह परीक्षा 8 दिसंबर को प्रस्तावित थी। लेटर में कहा गया है कि परीक्षा की नेक्स्ट डेट बाद में घोषित की जायेगी।