सभी तैयारियां पूरी आज होगा एयरशो का फुल ड्रेस रिहर्सल120 विमान आसमान में दिखाएंगे कलाबाजी

प्रयागराज ब्यूरो । हम देश की सुरक्षा के लिए हैं। इसके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। हम आंख दिखाने वालों के लिए खतरा हैं। इस बात को साबित करने के लिए शक्ति प्रदर्शन होगा। और हम नरम दिल भी रखते हैं। अपनों के लिए। जो हमारे साथ हैं। उनके लिए हमारा दिल भी धड़कता है। कुछ ऐसा ही संदेश देगा एयरशो। तमाम हैरत अगेंज, रोंगटे खड़े कर देने वाले दृश्य आपको 8 अक्तूबर को एयरशो में देखने को मिलेंगे। आज एयर शो का फुल ड्रेस रिहर्सल होगा। यानि जो प्रोग्राम आठ को है। वही सेम प्रोग्राम आज होगा। ऐसे में अगर आप आठ को बिजी हैं तो फिर आज ही एयर शो देखने संगम पहुंचिए। आप एयरशो देखने पहुंचते हैं तो फिर आपको ढाई घंटे तक दिल थाम कर बैठना होगा। क्योंकि करीब 120 विमान अपने जौहर का प्रदर्शन करेंगे।

सारंग को मिलेगा सबसे ज्यादा वक्त
एयरशो में सबसे ज्यादा वक्त सारंग टीम को मिलेगा। सारंग टीम करीब 15 मिनट पर अपने हुनर का प्रदर्शन करेगी। सारंग की टीम आसमान में दिल बनाएगी। इसके अलावा सारंग की टीम डायमंड बनाएगी। इसके साथ ही डाल्फिन की तरह छलांग लगाएगी। वाइन ग्लास बनाएगी। कोयंबटूर से आई सारंग की टीम में छह हेलीकाप्टर हैं। पांच हेलीकाप्टर प्रदर्शन करेंगे। जबकि एक हेलीकाप्टर रिजर्व रहेगा। ये पहला मौका होगा जब सारंग टीम में पांचवा हेलीकाप्टर भी प्रदर्शन करेगा। क्योंकि अभी तक प्रदर्शन में चार हेलीकाप्टर ही शामिल होते रहे हैं। सारंग टीम में शामिल 14 पायलट लगातार अभ्यास कर रहे हैं। सारंग टीम के हेलीकाप्टर जमीन से पचास मीटर ऊपर तक उड़ेंगे।

सूर्य किरण में शामिल हैं 12 विमान
सारंग के अलावा सूर्य किरण की टीम भी तरह तरह की आकृतियां बनाएगी। सूर्य किरण की टीम को प्रदर्शन के लिए 12 मिनट का मौका दिया जाएगा। इस टीम के नौ हॉक विमान हैदराबाद से आए हैं। जबकि तीन विमान लखनऊ से। बताते चलें कि 2015 में सूर्य किरण टीम में नौ विदेशी विमानों को शामिल किया गया। यह सभी विमान यहां आए हुए हैं। सूर्य किरण की टीम आसमान में तेजस, मिग 29 आदि विमानों की आकृति बनाएगी। आसमान में उडऩे वाले तमाम विमानों को स्कार्ट करेगी। यह जमीन से तीन सौ फीट की ऊंचाई तक प्रदर्शन करेगी।
पति उड़ाएंगे विमान, पत्नी करेंगी कमेंट्री
सारंग टीम में एक पायलट स्क्वाड्रन लीडर धनवीर सिंह विमान उड़ाएंगे तो उनकी पत्नी फ्लाइट लेफ्टीनेंट पल्लवी सांगवान टीम के प्रोग्राम पर कमेंट्री करेंगी। पल्लवी टीम के करतब और उनकी खूबियों के बारे में कमेंट्री करेंगी।

Posted By: Inextlive