छूट गए हैं तो अब लगवाइए टीका
प्रयागराज (ब्यूरो)। जनवरी की शुरुआत में ही कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक हो गई थी। इसके बाद लगातार केसेज बढ़ते रहे। डेढ़ माह के दौरान कोरोना वैक्सीनेशन को प्रमुखता से चलाया गया। इसके अलावा तमाम प्रतिबंधों के चलते बच्चों और गर्भवती महिलाओं को रूटीन इम्युनाइजेशन नही किया जा सका। अब इनकी संख्या बढ़ गई है। ऐेसे में अब अभियान चलाकर सभी को टीका लगाने की तैयारी चल रही है। कब से कब तक चलेगा अभियान
वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल कहते हैं कि तीन चरणों में चलने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष- 4.0 का प्रथम चरण सात मार्च से शुरू होगा। इसका द्वितीय चरण चार अप्रैल और तृतीय चरण दो मई से शुरू होगा। विधानसभा चुनाव की मतगणना होने के कारण 10 मार्च को टीकाकरण कार्यक्रम स्थगित रहेगा। उन्होंने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष- 4.0 के लिए संचालित होने वाली गतिविधियों के लिए शासन से दिनांक निर्धारित कर दी गयी हैं। 18 फरवरी को राज्य स्तरीय संवेदीकरण, 19 से 23 फरवरी तक जनपद स्तरीय संवेदीकरण एवं ब्लाक स्तरीय अभिमुखीकरण, 24 से 26 फरवरी तक सर्वे, 28 फरवरी से दो मार्च तक माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा। तीन मार्च को जनपद स्तर पर माइक्रो प्लान पूरा कर समीक्षा की जाएगी। चार मार्च को राज्य स्तर पर माइक्रो प्लान जमा करना है। पांच मार्च को राज्य स्तरीय समीक्षा की जाएगी।क्या है सघन मिशन इंद्रधनुषदो वर्ष से छोटे बच्चे जो नियमित टीकाकरण से छूट जाते हैं। इसके अलावा उन गर्भवती का टीकाकरण किया जाता है जो टीडी टीके से वंचित रह जाती हैं। इस अभियान का नाम इंद्रधनुष इसलिए रखा गया है क्योंकि अभियान के दौरान सात बीमारियों से प्रतिरक्षित करने के लिए टीके लगाए जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह टीकाकरण निशुल्क किया जाता है। अभियान में बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी, मिजल्स, विटाविन.ए, डीपीटी बूस्टर डोज, मिजल्स बूस्टर डोज और बूस्टर ओपीवी, पीसीवी के टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा अभियान में गर्भवती महिलाओं को टीडी का टीका लगाया जाएगा।जो बच्चे छूट गए हैं उनके लिए अभियान शुरू किया जा रहा है। अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के जरिए बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण केंद्र तक लाना है। जिससे उनको भविष्य में होने वाली खतरनाक बीमारियों से बचाया जा सके।डॉ। नानक सरन, सीएमओ प्रयागराज