यात्रियों को नाश्ता और हल्के भोजन की गई है व्यवस्था यह सुविधा प्रीमियम कुछ ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगी अगर आपकी ट्रेन लेट हो जाए और आपको जोरो की भूख लग रही हो. इसके लिए आपको अब पैसा खर्च करके खाने की जरूरत नहीं है. आपको रेलवे फ्री में खाना देगा. यह ही नहीं आपको कोल्ड ड्रिंक्स और पानी के लिए भी कोई पैसा खर्च नहीं करना होगा. पहली बार आपको सुनने पर शायद यकीन भी नहीं होगा. हालांकि यह सत्य है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए एक ऐसा ही फैसला लिया है. लेकिन इसके कुछ शर्तें रखी गई हैं. ऐसा तभी होगा जब आपकी ट्रेन लेट हो जाएगी. इसी नई सुविधा को लेकर दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने तमाम यात्रियों से बातचीत की. काफी यात्रियों ने इस नई सुविधा की तरीफ की तो कुछ कहा कि यह सुविधा अन्य ट्रेनों में भी होनी चाहिए.

प्रयागराज (ब्यूरो)। रेलवे ने अब प्रीमियम ट्रेनों जैसे राजधानी, शताब्दी और दुरंतो में यात्रियों को मुफ्त में खाना देने का फैसला लिया है, लेकिन ऐसा तभी होगा, जब ये प्रीमियम ट्रेनें अपने निर्धारित समय-सीमा से लेट होगी। जब ये ट्रेनें दो घंटे से ज्यादा लेट हो यानी दो घंटे देरी से पहुंचे या देरी का कारण कुछ भी हो, आपको मुफ्त भोजन मिलेगा। इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज देने की जरूरत नहीं है। इस दौरान यात्रियों को चाय या कॉफी, बिस्कुट और ब्रेड के चार स्लाइस जैसे नाश्ते दिए जाएंगे। यह ही नहीं अगर डिनर व लांच के आसपास का समय है तो सात पूड़ी, मिक्सवेज-आलू भाजी, अचार का पैकेट नमक और काली मिर्चा का एक-एक पैकेट मिलेगा।

जिस दिन आपकी ट्रेन है और ट्रेन लेट हो गई है उस दिन के मेन्यू के हिसाब से मील उपलब्ध कराएगा।
शिवनाथ, आईआरसीटीसी

रेलवे ने प्रीमियम ट्रेनों-राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसे ट्रेनों के लेट होने पर फ्री में खाना देने का फैसला इसलिए किया है, क्योंकि ये ट्रेनें अपने समय से चलने के लिए जानी जाती है।
आकांक्षा श्रीवास्तव, यात्री

यह नई सुविधा अच्छी है। लेकिन अन्य ट्रेनों में भी शुरू करना चाहिए। जो ट्रेनें अक्सर लेट रहती है। यह ट्रेनें लगभग समय से ही चलती है। इसलिए इन ट्रेनों में ही सुविधा दी गई है।
डा। आरपी सिंह

लेट पर फ्री में खाना तो ठीक है। कुछ प्रीमियम ट्रेनों में पानी बराबर फ्री में मिलना चाहिए। आईआरसीटीसी की पहल अच्छी है। इनके खाने के क्वालिटी में भी काफी चेंज आया है।
सीएस श्रवण शुक्ला, यात्री

Posted By: Inextlive