छात्र ही नहीं आए तो इंटरव्यू किसका?
प्रयागराज ब्यूरो। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल्स में रहने के स्थान पर छात्र अब प्राइवेट हॉस्टल या किराये पर कमरा लेकर रहना ज्यादा पसंद करने लगे हैं। इसका नतीजा है कि हॉस्टल्स में सीटें खाली हैं और प्रबंधन को इंटरव्यू की डेट बढ़ानी पड़ जा रही है। हॉस्टल का प्रबंधन देखने वाले भी मानते हैं कि छात्र प्रवेश के लिए आ ही नहीं रहे हैं। इसलिए प्रवेश का इंटरव्यू टालना पड़ रहा है।
हालैंड हाल में अब 8 को साक्षात्कारहॉलैंड हाल छात्रावास में प्रवेश के लिए निर्धारित इंटरव्यू शुक्रवार को पूरा नहीं हो सका। हॉलैंड हाल छात्रावास के अधीक्षक रणजीत सिंह का कहना है की अपरिहार्य कारणों के वजह से इंटरव्यू की डेट को चेंज कर दिया गया है। अब इसे आठ दिसंबर को आयोजन किया जायेगा। श्री सिंह के अनुसार नई डेट पर साक्षात्कार सुबह 10 बजे से हॉलैंड हाल छात्रावास मे प्रारंभ होगा।
केपीयूसी छात्रावास के अधीक्षक डॉ हौसला सिंह का कहना है हॉस्टल में प्रवेश के लिए एक दिसंबर को साक्षात्कार का आयोजन किया गया था। इसमें पार्ट करने के लिए छात्र आए ही नहीं। इसके चलते साक्षात्कार की तिथि तीन दिन आगे बढ़ाकर 4 दिसंबर कर दी गई है। उन्होंनेे बताया कि यहां मेरिट के आधार पर छात्रों को हॉस्टल में रूम एलॉट किया जायेगा। यहां बीए सामान्य वर्ग में 513, बीए ओबीसी वर्ग मे 500 अंक, बीएससी एवं बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र सामान्य श्रेणी के जिन्होंने आवेदन किया है उन सभी को सीधे प्रवेश दिये जाने की व्यवस्था है।