रात में स्ट्रीट लाइट के बंद होने से पब्लिक की समस्या का नगर निगम ने निकाला तोड़

प्रयागराज ब्यूरो । महापौर की अध्यक्षता में बैठक के दौरान समस्या पर हुई चर्चा फिर टेंडर बाद जारी किए गए नंबर
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: आपके गली मोहल्ले या रोड की स्ट्रीट लाइट बंद अथवा खराब है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस जारी किए अपने जोन से सम्बंधित मोबाइल नंबरों पर कॉल करिए। अपने जोन से सम्बंधित नंबर पर कॉल करने के बाद समस्या को विस्तार पूर्वक बताएं। लोकेशन भी समस्या की प्रवृत्ति भी बताएं। टयूबलाइट फ्यूज है या बंद है अथवा, ट्रिपिंग कर रही या जल ही नहीं जैसी सारी जानकारी उसी फोन पर दीजिए। साथ ही बताइए कि समस्या किस वार्ड मोहल्ले व गली में है। कॉल करने के बाद लोकेशन जरूर दें ताकि कर्मचारियों को प्लेस खोजने में परेशानी न हों। यदि लोकेशन नहीं बताए तो कर्मचारी बहाना भी बता सकते हैं कि जगह मिली ही नहीं। इन सब के बावजूद यदि कोई नहीं सुन तो सीधे टोल फ्री नंबरों पर तुरंत कॉल कर दें। इसके बाद विभागीय अफसर खुद लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को समझ लेंगे।

हर रोल लोग कर रहे थे शिकायत
शहर में रोड से लेकर गली- गली में रात के वक्त प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है। लोगों की शिकायतें मिल रही थीं कि स्ट्रीट लाइटें कई जगह पर जल ही नहीं रही हैं। लाइट के नहीं जलने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हुआ करती है। लोगों की इन्हीं समस्याओं का हल नगर निगम के द्वारा खोजा गया। महापौर अफसरों के साथ बैठक करके समस्या का समाधान निकाले। इसके बाद स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव व मेंटिनेंस के लिए ट्रेंडर निकाला गया। बताया गया कि टंडर लेनी वाली कंपनियों कर्मचारी पब्लिक की एक कॉल पर स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने का काम करेंगे। इसके लिए नगर निगम के द्वारा फर्मों के प्रतिनिधियों एवं सुपरवाइजरों का मोबाइल नंबर जोनवार जारी किया गया। जिम्मेदारों को शक है कि यह कर्मचारी पब्लिक की बात सुनने में आनाकानी कर सकते हैं। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए टोल टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं।


बड़े काम के हैं यह मोबाइल नंबर

जोन एक एवं छह के सुपरवाइजर आशीष कुमार 9889920344

जोन दो सुपरवाइजन लतीफ अहमद 9451065020

सुरवाइजर जोन तीन एवं सात संदीप कुमार यादव 9140576733,

सुपरवाइजर जोन चार एवं पांच मो। सोहेल अहमद 7985986076

जोन एक, तीन, छह एवं सात तक का काम मे। श्री राम स्वरूप मल्टी एसआरएम साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के पास है

इस एरिया के लिए फर्म के प्रतिनिधि कार्तिक त्रिपाठी 8810885585 व संदीप 6390495268 और आशीष पाल सुपरवाइजर 8130213783 व सुपरवाइजर पुष्पेंद्र 9616472667 पर कॉल करें

जोन दो एवं पांच में मेसर्स गंगा इलेक्ट्रिकल्स के प्रतिनिधि अरुण कुमार मिश्र 8299275239, सुपरवाइजर पंकज प्रजापति 7398557729, संतोष कुमार सुपरवाइजर 9696232782

जोन चार, आठ में एनर्जी एलएलपी के प्रतिनिधि प्रवीण शेखावत 8114483121, चंदन शर्मा 8209038259

सुपरवाइजर आशीष कुमार 7985167667, प्रतिनिधि प्रवीण शेखावत 8114483121 और सीसीएमएस कार्य के लिए प्रतिनिधि रोशन लाल 8932065424 पर कॉल कर सकते हैं

यदि इन नंबरों पर कॉल करने के बाद भी आप के मोहल्ले या रोड की स्ट्रीट लाइट की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है तो इस पर कॉल करें।
टोल फ्री नंबर 9599025263
---------

टोल फ्री नंबर पर किया गया कॉल सीधे मुख्यालय नगर निगम में रिसीव होगा और अफसरों के द्वारा फौरन जिम्मेदार फर्म की क्लास लगा दी जाएगी।


कॉल पर करें आनाकानी तो लगाएं नंबर
हर जगह कॉल करके के बाद भी स्ट्रीट लाइट की समस्या का समाधान नहीं हो तो परेशान बिल्कुल नहीं हों।
फोन उठाइए और आई ट्रिपल सी के टोल फ्री नंबर 1920 पर या सीधे शासन द्वारा संचालित आई ट्रिपल-सी के टोल फ्री नंबर 1533 पर मार्ग प्रकाश व्यवस्था सम्बंधी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

इतना ही नहीं नगर निगम सीमा अंतर्गत गलियों में मार्ग प्रकाश व्यवस्था की देखरेख का कार्य मे.ई.ई। एसएल नामक संस्था द्वारा किया जाता है।


बताया गया कि पब्लिक की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए पांच जून से आठ जून तक मार्ग प्रकाश बिन्दुओं के अनुरक्षण का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जाएगा।

Posted By: Inextlive