कच्ची शराब की बिक्री बंद कराएं
मंत्री नंदी ने लगाई जन चौपाल, जन समस्याओं को दूर करने का दिया निर्देश
ALLAHABAD: ग्राम स्वराज अभियान के तहत शनिवार को प्रदेश के स्टाम्प एवं नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के मीरापुर और चौक मंडल में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों का समस्याओं का समाधान करने के आदेश भी दिए। मीरापुर मंडल में करैलाबाग बालू मंडी में आयोजित चौपाल के दौरान नंदी ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यो का बखान किया। महिलाओं की शिकायत पर हुए गंभीरचौपाल में कई महिलाओं ने कैबिनेट मंत्री से शिकायत की कि क्षेत्र में कच्ची शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है। इस पर नंदी ने थाना प्रभारी को तत्काल इसे बंद करने के आदेश दिए। कुष्ठ रोग आश्रम के बाहर कई महीनों से पड़ी गिट्टी को हटाने या जल्द काम पूरा कराने का आदेश दिया। ओमप्रकाश निषाद की घर के बाहर 33000 बोल्ट का खंभा लगाने की शिकायत पर नंदी ने पोल के तारों को समुचित ढंग से व्यवस्थित करने के आदेश दिए। चौक मंडल में आयोजित चौपाल में नंदी ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के सही कियान्वयन से पीएम और सीएम के सपने साकार होंगे। संचालन चौक मंडल अध्यक्ष राजेश केसरवानी ने किया। संयोजक आलोक शुक्ला, गोविंद शुक्ला, सह संयोजक, विजय कांत त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।