टेलीफोन नम्बर 0532-2250640 पर किसी भी दल/प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन व्यय से संबंधित दर्ज करायी जा सकती है शिकायत मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय में बनाया गया कंट्रोल रूमचुनाव आयोग द्वारा विधान सभा चुनाव- 2022 की घोषणा करते ही प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों को एक्टिव कर दिया गया है. नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद निर्वाचन कार्य में लगी उडऩदस्ता टीमों वीडियो ग्राफर फोटोग्राफर समेत अन्य को को सक्रिय कर दिया गया है. इन टीमों के सदस्य प्रत्याशियों द्वारा खर्च प्रचार-प्रसार आदि चुनावी कार्यक्रमों पर नजर रखेंगे. इनके लिए कलेक्ट्रेट कोषागार परिसर में काल सेंटर बनाया गया है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। टेलीफोन नम्बर-0532- 2250640 पर किसी भी दल/प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के विपरीत किये जा रहे निर्वाचन व्यय की शिकायत कभी भी की जा सकती है। यह शिकायत नियंत्रण कक्ष चौबीस घंटे सातों दिन खुला रहेगा। वहीं निगरानी टीम द्वारा भेजी गई सूचनाओं/अभिलखों पर लेखा टीम एवं वीडियो फुटेज के लिए सर्किट हाउस में वार रूम स्थापित किया गया है। पोलिंग बूथों पर जानी सुविधाएं- जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पोलिंग बूथों का भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने चुनाव तैयारियों बाबत पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। द्वय अधिकारियों ने गोल्डेन जुबली, केएन काटजू इण्टर कालेज एवं इलाहाबाद इंटर कालेज पहुंचकर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। वहां बूथों की संख्या, शौचालय, बिजली, फर्नीचर, रैम्प तथा सुरक्षा प्रबंधन की जानकारी ली। इस मौके पर एडीएम प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत एसडीएम एवं सीओ मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive