सभी विभागों को आज देनी है गड्ढ़ा खुदाई एवं पौधों की डिमांड की सूचना


प्रयागराज (ब्यूरो)।पौधरोपण के लिए गड्ढा खोदायी की सूचना देना अनिवार्य। किस विभाग का क्या टारगेट है? वह पौधे कहां रोपित करवाएगा? इसके लिए गड्ढे खोदे जा चुके हैं या नहीं? यह सूचना सभी सरकारी विभागों के प्रमुखों को मंगलवार को हर हाल में उपलब्ध करा देना होगा। इसके साथ वे पौधे की डिमांड भी भेजेंगे। गड्ढे वास्तव में खोदे गये भी हैं या नहीं? इसकी रैंडम जांच करायी जायेगी। जो सूचना नहीं देंगे उन पर भी कार्रवाई होगी और गलत सूचना देंगे उन्हें भी कार्रवाई के दायरे में लिया जायेगा। यह निर्देश सोमवार को पौधरोपण अभियान को लेकर हुई समीक्षा बैठक में सीडीओ गौरव कुमार ने संबंधित अधिकारियों को दिये।नहर की पटरियों पर रोपें पौधे


सीडीओ ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सभी विभाग जो अभी तक गड्ढ़ा खुदाई की सूचना नहीं दिए हैं, वे कल तक अनिवार्य रूप से सूचना उपलब्ध करा दें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि जिन विभागों ने अभी तक पौधों की डिमांड नहीं भेजी है, वे मंगलवार तक अनिवार्य रूप से डिमांड प्रभागीय वनाधिकारी को भेज दें। सीडीओ ने गौशालाओं एवं विद्यालयों में अनिवार्य रूप से पौधे लगवाने को कहा है। तटबंधों, कटान वाले क्षेत्रों, नहर की पटरियों पर अनिवार्य रूप से पौधरोपण कराने को कहा है। मिटिंग में प्रभागीय वनाधिकारी महावीर कोलांगजी ने वृक्षारोपण की तैयारियों एवं पौधों की उपलब्धता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जो भी विभाग अभी तक अपनी डिमांड नहीं भेजे है, वे तत्काल अपनी डिमांण्ड उपलब्ध करा दें। जिससे कि समय से एवं मांग के अनुसार उनकों पौधे उपलब्ध कराये जा सके। इस अवसर पर सीआरओ कुंवर पंकज, डीडीओ भोलानाथ कनौजिया सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बाक्सवसुधा ने बेली में रोपे पौधवसुधा फाउंडेशन द्वारा बेली अस्पताल के प्रांगण में सोमवार को दो नवग्रह वाटिका और अमरूद, अनार, नीम पीपल के साठ पौधे मंत्रोच्चार के साथ लगाए गए। सीएमएस बेली डा शारदा चौधरी ने पौधों का महत्व बताया और लोगों से आग्रह किया कि वे पौधों की सुरक्षा करें। मैथिली सिंह, उर्मिला जायसवाल, संगीता अग्रवाल, अंशू नागर, ललिता गुप्ता, नीलिमा उपाध्याय, ऊषा गुप्ता, सुशीला शुक्ला, श्वेता सिंह, रीना गुप्ता, ममता बरनवाल, नीलम प्रियदर्शी, मनीषा सिंह, मंजू श्रीवास्तव, कंचन कुशवाहा, मनीषा सिंह आदि ने रैली निकालकर पालीथीन का इस्तेमाल न करने के लिए लोगों को जागरूक किया।बाक्सरोटरी रॉयल्स ने रोपे पौधे.


रोटरी रॉयल्स द्वारा नैनी में पौधरोपण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए पौधे रोपे गये। रोटरी इलाहाबाद रॉयल्स क्लब के सदस्यों ने कहा कि मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए सार्थक प्रयास करना पड़ेगा। ऋचा अग्रवाल, कविता अग्रवाल, शर्मीली जैन, महिमा, वर्षा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive