वक्फ की प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जे का आरोप नक्शा पास न होने पर कार्रवाईसल्लाहपुर में पांच घंटे में जमींदोज किया गया दो मंजिला मकान

प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज में बुलडोजर गुरुवार को एक बार फिर गरजा। इस बार का टारगेट था सल्लापुर में बना मकान। इस प्रापर्टी की कथित से ओनर मारे जा चुके पूर्व विधायक अशरफ की बेगम जैनब फातिमा बतायी गयी है। सल्लापुर में दो मंजिल का यह मकान जिस प्रापर्टी पर खड़ा किया गया था वह प्रापर्टी सुन्नी वक्फ बोर्ड की बताई गयी है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने यह कार्रवाई नक्शा पास कराए बिना मकान का निर्माण कराने पर की है। पीडीए का बुलडोजर दो मंजिला मकान को ढहाने के लिए पांच घंटे तक लगा रहा। इस दौरान पीडीए के अफसरों के साथ पुलिस दल भी मौजूद रहा।
स्ट्रक्चर खड़ा, फर्निशिंग थी बाकी
दिवंगत हो चुके पूर्व विधायक अशरफ की ससुराल पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हटवा गांव में है। जिस मकान पर कार्रवाई हुई वह गांव से कुछ दूर जीटी रोड पर सल्लाहपुर अकबरपुर में स्थित है। यहां सुन्नी वक्फ बोर्ड की कई एकड़ जमीन है। बताते हैं कि इस मकान का निर्माण करीब सवा साल पहले करा लिया गया था। फर्निशिंग का काम बाकी थी। इसी दौरान उमेश पाल हत्या कांड हुआ और फिर अतीक और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई शुरू हो गयी तो मकान का रोक दिया गया। पुलिस को कार्रवाई के दौरान ही पता चला था कि वक्फ की जमीन पर अवैध कब्जा हुआ था।
वक्फ बोर्ड ने दर्ज कराया था केस
इसी साल वक्फ बोर्ड की संपत्ति की देखभाल करने वाले ने पूरामुफ्ती थाने में जैनब, जैद, सद्दाम समेत कई के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें वक्फ बोर्ड की करीब 50 करोड़ की जमीन पर कब्जा करने व कूटरचित अभिलेख तैयार कर उसे बेचने का आरोप लगा था। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू की तो अवैध रूप से बनाए गए मकान, दुकान समेत कई संपत्तियों का पता चला, जिसकी रिपोर्ट पीडीए को भेजी गई थी। बताया जाता है कि अशरफ की बेगम जैनब फातिमा के नाम बने इस मकान की जमीन जैद मास्टर, सद्दाम आदि ने जबरन कब्जा की थी और दस्तावेजों में हेराफेरी करके अपना नाम चढ़वा लिया था।
पीडीए ने जारी की थी नोटिस
पुलिस की तरफ से रिपोर्ट मिलने के बाद पीडीए ने जैनब के नाम नोटिस जारी करके जमीन के कागजात प्रस्तुत करने को कहा था। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद रहे पीडीए के जेई आईए हाशमी ने बताया कि नोटिस का कोई जवाब जैनब की तरफ से नहीं मिला है। इसके बाद पुलिस ने मकान का नक्शा चेक किया तो पता चला कि इसे पास ही नहीं कराया गया है। इस पर ध्वस्तीकरण का आदेश हुआ था। गुरुवार डीसीपी सिटी दीपक भूकर, एसडीएम सदर, एसीपी वरुण कुमार, मनोज ङ्क्षसह, पीडीए के जोनल अधिकारी समेत कई अधिकारी व कर्मचारी तीन जेसीबी के साथ सल्लाहपुर पहुंचे। इसके बाद मकान को ढहाने का सिलसिला शुरू हुआ। जेसीबी की आवाज सुनकर मुहल्ले के लोग बाहर निकले, लेकिन थोड़ी ही देर में भीतर चले गए। एहतियातन पूरे इलाके में तैनात पुलिस फोर्स तैनात रही।

450 वर्ग मीटर के मकान को बनाने में लगे थे दो करोड़
पूरामुफ्ती के सल्लाहपुर में जिस मकान को गुरुवार को ढहाया गया वह करीब साढ़े चार सौ वर्ग मीटर में बना था। अनुमान लगाया गया है कि इसके निर्माण पर करीब दो से तीन करोड़ रुपये खर्च किये गये होंगे। सूत्र बताते हैं कि इस मकान की नींव दिवंगत माफिया अतीक अहमद और उसके बेटों ने रखवाई थी। अशरफ के सालों ने सहयोग करते हुए निर्माण कराया था। मकान में अभी कोई रहता नहीं था, क्योंकि उसका प्लास्टर नहीं हुआ। बताते हैं कि 2020 में अशरफ की बीवी जैनब के नाम से मकान बनाने का काम शुरू हुआ था। तब निर्माण कार्य की जिम्मेदारी अशरफ के ससुराल वाले उठा रहे थे। पास में रहने वाले मकसूद और जफर ने बताया कि निर्माण के दौरान अतीक का बेटा असद ज्यादातर समय यहीं बिताता था। कई लोगों का कहना था कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद इस मकान का निर्माण बंद कर दिया गया था। पुलिस ने माफिया और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की तो अशरफ की पत्नी कई दिनों तक इसी मकान के दूसरे तल पर रुकी थी।

अतीक की लखनऊ में एक और प्रापर्टी चिन्हित
माफिया अतीक अहमद की लखनऊ में एक और भी जमीन है, जो एसजीपीजीआइ के पास कहीं है। अतीक की इस नई प्रापर्टी के बारे में मिले इनपुट के आधार पर गोपनीय ढंग से छानबीन शुरू हो गयी है। जमीन को राजस्व विभाग से सत्यापित करवाने की बात कही जा रही है। पुष्टि होने के बाद उसे गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किये जाने का रास्ता साफ हो जायेगा। बता दें कि लखनऊ में ही पुलिस द्वारा एक मकान को कुर्क किया जा चुका है। माफिया का बेटा असद, जिस फ्लैट में रहता था, उसको लेकर भी जांच चल रही है। करेली निवासी ठेकेदार की बीवी ने पुलिस से शिकायत करते हुए माफिया अतीक द्वारा जबरन फ्लैट पर कब्जा किए जाने का आरोप लगाया था।

Posted By: Inextlive