शहर में कई जगह यातायात विभाग ने चलाया अभियान कारों के शीशे से उतारी गई काली फिल्म जब्त किया गया हूटर और नीली बत्ती


प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज। काली फिल्म, हूटर और नीली, लाल बत्ती के खिलाफ अभियान से रौब गालिब करने वालों में हड़कंप मच गया है। सोमवार को भी यातायात विभाग अपना अभियान जारी रखा। अभियान के दौरान करीब तीन सौ वाहनों को रोक कर चेक किया गया। इस दौरान 37 वाहनों का चालान किया गया। मंगलवार को भी यातायात विभाग अभियान जारी रखेगा।
यातायात विभाग ने सोमवार को तेलियरगंज चौराहा, सिविल लाइंस में हनुमान मंदिर चौराहा, हाईकोर्ट पानी टंकी चौराहा और मेडिकल चौराहा पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान में करीब तीन सौ वाहनों को चेक किया गया। हाईकोर्ट पानी टंकी चौराहा पर टीआई पवन पांडेय के नेतृत्व में अभियान चला। यहां पर 14 वाहनों का चालान किया गया। यहां पर टीएसआई सोनू शाही, टीएसआई सुधीर सिंह और टीएसआई अजय त्रिपाठी शामिल रहे। टीआई अमित सिंह ने बताया कि सोमवार को चेकिंग अभियान में 37 वाहनों का चालान किय गया। जिसमें नीली, लाल, हूटर जब्त किया गया। इसके अलावा काली फिल्म निकलवाई गई। टीआई अमित सिंह ने बताया कि मंगलवार को भी चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

Posted By: Inextlive