जिला बचत कार्यालय पर एजेंटों ने जताई नाराजगीकोटा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी गुरुवार सुबह कचहरी रोड स्थित जिला बचत कार्यालय पर महिला एजेंटों ने जमकर बवाल काटा. उन्होंने कर्मचारियों पर जान बूझकर कार्ड नही देने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि इस तरह से एजेंटों को परेशान किया जा रहा है. हमारा कोटा बढ़ाया जाना चाहिए. उधर कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने ही कार्ड कम संख्या में भेजे हैं और ऐसे में बहुत से लोगों का कोटा घटा दिया गया है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। दरअसल पोस्ट आफिस की आरडी खुलवाने के लिए महिला एजेंटों को अपाइंट किया जाता है। एक आरडी में उनको चार परसेंट कमीशन मिलता है। लेकिन आरडी को खोलने के लिए कार्ड चाहिए होता है, जिस पर लिखे स्पेशल नंबर के जरिए आरडी खोली जाती है। इसे हर मंगलवार और गुरुवार को जिला बचत कार्यालय से वितरित किया जाता है। लेकिन सुबह जब एजेंट पहुंची तो उन्हें कार्ड कम संख्या में दिया गया जिससे उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।केवल चालीस को मिले कार्ड
जिला बचत कार्यालय पर मार्निंग में दर्जनों की संख्या में महिला एजेंट पहुंची थीं लेकिन इनमें से महज 40 को 5-5 कार्ड दिए गए। जबकि वह इससे अधिक मांग रही थीं। विभाग का कहना है कि पहले यह कार्ड अनिवार्य नही किए थे लेकिन अब इसे कम्पल्सरी कर दिया गया है। लेकिन अब इसे छापने का जिम्मा पोस्ट आफिसों को दिया गया है। ऐसे में हमारे पास काफी कम संख्या में आया है और हम सबको पर्याप्त मात्रा में नही दे पा रहे हैं। लेकिन यह बात एजेंटों को समझ नही आ रही है।

महिला एजेंट अधिक संख्या में कार्ड मांग रही थी लेकिन हमको सरकार से कम कार्ड मिले हैं। इसलिए सबको देना आसान नही है। लेकिन उन्होंने हमारी बात समझने के बजाय हंगामा करना शुरू कर दिया।एएस दुबे अपर सांख्किीय अधिकारी, जिला बचत कार्यालय प्रयागराज

Posted By: Inextlive