सूबे के एडेड डिग्री कालेजों में विज्ञापन संख्या 50 के अन्तर्गत 47 विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती होनी है. जिसकी लिखित परीक्षा की शुरुआत 30 अक्टूबर से हो रही है. ऐसे में बड़ी संख्या में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सके. जिसे देखते हुए उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया है. इस बारे में आयोग के उपसचिव डॉ. शिव जी मालवीय की ओर से निर्देश जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं पाने के कारण प्रत्यावेदन दिया गया है. जिसके बाद आयोग की ओर से यह व्यवस्था लागू की गई है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग के उपसचिव शिव जी मालवीय ने बताया कि अभ्यर्थियों की समस्या को देखते हुए 30 अक्टूबर को होने वाली लिखित परीक्षा ये व्यवस्था दी गई है। जिसमें 16 विषयों के प्रति आयोग व परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि अभ्यर्थियों के हित में कुल 1786 अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से लिखित परीक्षा में शामिल होने की अनुमति इस शर्त के साथ दी गई है कि अभ्यर्थियों द्वारा अपने अभ्यर्थन के संबंध में संपूर्ण औपचारिकताएं लिखित परीक्षा के दो सप्ताह के अंदर पूर्ण कर ली जाए। संबंधित अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 29 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से डाउन लोड कर सकते है। मनमानी स्वीकार नहीं किया जाएगा
उधर, प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशान्त पाण्डेय ने उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा हजारों छात्रों का प्रवेश पत्र न जारी करने पर विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि संस्था परीक्षा के दो दिन पहले प्रवेश पत्र जारी कर रहे हैं। उस पर भी रजिस्ट्रेशन के हिसाब से रोल नम्बर आवंटित किया गया है। ऐसे में पूरी आशंका है कि नकल माफिया व्यापक पैमाने पर धांधली कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा को अविलंब स्थगित करने की मांग समिति करती है। उन्होंने कहा कि जब तक सभी छात्रों का प्रवेश पत्र नही जारी हो तब तक परीक्षा नही होना चाहिए। साथ में कम से कम रेंडमाइजेशन का प्रयोग किया जाए।

Posted By: Inextlive