बीएचएस से नवाब युसुफ रोड के बीच सड़क 13 मीटर चौड़ी है चौड़ीकरण के बाद इसे 18 मीटर किया जाना है. जिसकी तैयारी शुरू हो गई है. लेकिन इन सबके बीच बुलडोजर चलाए जाने के बाद इस रोड पर किसी की दुकान जाएगी तो किसी का मकान नेस्तानाबूत हो जाएगा. दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने शनिवार को इस रोड का जायजा लिया तो लोग डरे और सहमे नजर आए. उनका कहना था कि रोड चौड़ीकरण के दौरान पीडीए किसी के साथ पक्षपात न करे. सबके साथ एक जैसा व्यवहार होना चाहिए.

प्रयागराज (ब्‍यूरो) । चार दिन पहले पीडीए ने इस रोड का सर्वे किया था। जिसमें रोड के दोनों ओर नाली से ढाई-ढाई मीटर का लाल निशान लगाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस रोड को 18 मीटर चौड़ी बनानी है। जबकि वर्तमान में यह महज 13 मीटर चौड़ी है। दोनों ओर से ढाई ढाई मीटर लेने के बाद यह फोर लेन बन जाएगी। इसके बाद नवाब युसुफ रोड से बीएचएस के बीच वाहन फर्राटे के साथ निकल सकेंगे। कहीं भी जाम नही लगेगा। इसे पूरा करने में कुल 65 निर्माण से अतिक्रमण हटाया जाएगा। सड़क पटरी पर बनी नाली से ढाई मीटर का स्पेस लिया जाना है।

मॉडल रोड की तरह होगी विकसित
पीडीए पत्रिका मार्ग को मॉडल रोड की तरह से विकसित करने की योजना बना रहा है। इसके दोनों ओर रोड पटरी पर बड़े और छायादार पौधे लगाए जाएंगे। डिवाइडर पर भी डिजाइनर पौधों को रोपा जाएगा। इससे रोड की खूबसूरती बढ़ेगी। दोनों ओर लोगों के बैठने के लिए बेंच लगाई जाएंगी। नाइट लैंप लगेंगे। ताकि लोग रात में भी आराम से टहल या बैठ सकें।

पीडीए में आने लगी दरख्वास्त
इस रोड पर कई शापिंग काम्प्लेक्स होने के साथ आधा दर्जन से अधिक अपार्टमेंट हैं। इनकी ओर से पीडीए में अप्लीकेशन दी जा रही है। उनका कहना है कि नियमानुसार कार्रवाई की जाए। लोगों ने रोड चौड़ीकरण की कार्रवाई करने से पहले समय दिए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि एक सप्ताह का समय दिया गया है जो पर्याप्त नही है। इन आवेदनों पर पीडीए विचार कर रहा है।

हमारी तो दुकान ही ढाई मीटर है
पीडीए को सड़क के दोनों ओर ढाई ढाई मीटर स्पेस चाहिए। लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिनकी दुकान की कुल गहराई ही तीन से चार मीटर है। पत्रिका मार्ग पर रहने वाले सुरेंद्र कहते हैं कि हमारा तो एक कमरा ही टूट जाएगा। फिर हम रहेंगे कहां। हमारे पास रहने का दूसरा ठिकाना भी नही है। टेलर रमेश जैसवार कहते हैं कि दुकान टूट गई तो फिर घर को दुकान बनाना पड़ेगा। फिर हमारे रहने का संकट हो जाएगा। किराना दुकानदार मुकेश बहुत परेशान हैं। उनकी भी आधी दुकान टूट जाएगी। मंजीत पाल कहते हैं कि दुकान टूट गई तो फिर बेरोजगार हो जाएंगे। पीडीए को हमारी मजबूरी को समझना चाहिए। विशाल के सभी भाईयों का परिवार भी दुकान पर निर्भर है। ढाई मीटर तोड़ा गया तो दुकान का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।

लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि रोड चौड़ी होने से जाम की समस्या से निजात हो जाएगी। लोगों की मोबिलिटी बढ़ जाएगी। स्मार्ट सिटी को चौड़ी सड़कों की जरूरत है।
बीपी सिंह जोनल अधिकारी पीडीए प्रयागराज

Posted By: Inextlive