प्राइमरी स्कूल खुलने जा रहे तो एयू में ऑफलाइन क्लास क्यों नहीं
दलीय सीमाएं तोड़कर आफलाइन क्लास के लिए एकजुट होने लगे छात्र
जूनियर हाईस्कूल से लेकर इंटर तक के छात्राओं को अब स्कूल बुलाकर पढ़ाई करायी जाने लगी हैं। वहां फिजिकल क्लासेज के लिए पैरेंट्स से कंसेंट लिया जा रहा है। एक सितंबर से प्राइमरी स्कूल भी खुल जाएंगे। वहां भी बच्चों को बुलाया जाएगा। इसके बाद भी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में आफलाइन क्लासेज बहाल न किया जाना सही संकेत नहीं है। यहां प्रिकॉशन के साथ आफलाइन क्लासेज क्यों नहीं बुलायी जा रही हैं। आनलाइन क्लासेज से पढ़ाई का माहौल नहीं बन पा रहा है। इन बातों को लेकर एयू के छात्र अब एकजुट दिखाई देने लगे हैं। डीएसडब्लू को सौंपा ज्ञापनइलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत संघटक कालेजों में अब आफलाइन कक्षाओं की मांग तेज हो गई है। विभिन्न छात्र संगठनों ने शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव को संबोधित ज्ञापन डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर केपी सिंह को सौंपा। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर तमाम सवाल भी उठाए।
नए सत्र के लिए प्रवेश में देरी पर नाराजअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआई) से जुड़े छात्र शुक्रवार को कुलपति कार्यालय पहुंचे। यहां छात्रों ने नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया में देरी पर नाराजगी जताई। कहा कि इसका असर पाठ्यक्रम पर पड़ेगा। ऐसे में नए सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की गई। एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने कहा कि कोरोना की वजह से लंबे समय से बंद पड़े इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अब आफलाइन कक्षाओं को बहाल किया जाना चाहिए। इस दौरान एबीवीपी से प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शिवम सिंह, अनुभव उपाध्याय, विवेक तिवारी, अभय, काíतकेय त्रिपाठी, हरिओम त्रिपाठी, प्रशांत मिश्र, सर्वेश, शरद शंकर आदि उपस्थित रहे। एनएसयूआई से जिलाध्यक्ष अक्षय यादव क्रांतिवीर, वैभव सिंह, नीतीश सिंह, संजीव पाठक, सत्यम कुशवाहा, अमन गुप्त, आदर्श भदौरिया आदि उपस्थित रहे।