- एक-एक दिन करके नजदीक आ रही बाइकाथन के तेरहवें सीजन के आयोजन की तिथि

- युवाओं में दिख रहा है जबरदस्त उत्साह, साइकिल लेकर पहुंच रहे कार्यालय

प्रयागराज- यूनाइटेड यूनिवर्सिटी की प्रस्तुति दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट बाइकाथन सीजन 13 के आयोजन की डेट नजदीक आ रही है। 13 अगस्त को पुलिस लाइंस से मार्निग में इस इवेंट का आगाज होना है। युवाओं में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। 7 पीडी टंडन रोड दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट कार्यालय में सुबह से शाम तक बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। ऐसे में अगर आप ने फार्म भरने में देर लगाई तो आप इस इवेंट का हिस्सा बनने से चूुक सकते हैं।

बेहद आसान है रजिस्ट्रेशन

बाइकाथन में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना बेहद आसान है। आप दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के कार्यालय में

पहुंचकर फार्म भर सकते हैं। आपको अपने साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो लानी होगी। फार्म की कीमत 250 रुपए है। रजिस्ट्रेशन कराने वालों को एक टीशर्ट और कैप दी जाएगी। जिसे पहनकर 13 अगस्त को बाइकाथन के आयोजन के दौरान निर्धारित रूट पर साइकिलिंग करना होगा।

इस रूट पर होगी साइकिलिंग

13 अगस्त की मार्निग में हरी झंडी दिखाए जाने के बाद पुलिस लाइंस मैदान से एमएनएनआईटी मोड और फिर वहां से बालसन चौराहा, हिंदू हास्टल चौराहा, लोक सेवा आयेाग चौराहा से टर्न होकर महाराणा प्रताप चौराहा जाना होगा और यहां से वापस पुलिस लाइंस पहुंचना होगा। यह रूट 13 किमी लंबा है और इसे साइकिल चलाकर पूरा करना होगा। यह भी बता दें कि यह साइकिल रेस नही केवल रैली है। इसमें पार्टिसिपेंट्स को आपस में हार जीत का मुकाबला नही करना है।

फैक्ट फाइल

- कोविड गाइड लाइन का करना होगा पालन

- इस बार बाइकाथन का फार्म 250 रुपए में उपलब्ध है

- बाइकाथन किट में इस बार मिलेगा टीशर्ट और कैप का गिफ्ट

- बाइकाथन में पार्टिसिपेट करने वालों के लिए ढेरों ऑन ग्राउंड प्राइजेज जीतने का मौका होगा

- 10 किमी की होगी साइकिलिंग

- 13 अगस्त को पुलिस लाइंस ग्राउंड में होगा फ्लैग आफ

- आफलाइन के साथ आनलाइन फार्म भी भरा जाएगा।

- मैदान पर ही पार्टिसिपेंट्स को रिफ्रेशमेंट भी दिया जाएगा।

उत्साह से लबरेज हैं सभी

युवाओं में भले ही बाइकाथन को लेकर जबरदस्त उत्साह है लेकिन इसके अलावा बच्चों, बुजुर्गो और महिलाएं भी इस इवेंट का हिस्सा बनने से पीछे नही हैं। सभी अपनी साइकिल लेकर बाइकाथन में राइडिंग करने को तैयार हैं। इसलिए आप अपनी एज या जेंडर को लेकर टेंशन मत लीजिए। बस अपनी साइकिल निकालिए और आज ही अपना रजिस्ट्रेशन करा लीजिए। आपको यह भी बता दें कि बाइकाथन का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन भी उपलब्ध है। आप घर बैठे भी अपना फार्म फिलअप कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive