व्यय वित्त समिति ने दी हरी झंडी महाकुंभ से पहले होगा संचालनमिलेगी जाम से मुक्ति रोजाना घंटों लगती है वाहनों की लाइन


प्रयागराज (ब्यूरो)।आईईआरटी रेलवे पुल का काम जल्द शुरू होने जा रहा है। शुक्रवार को व्यय वित्त समिति ने सेतु निगम के 148 करोड़ के प्रस्तावित बजट के डीपीआर को मंजूरी दे दी है। इस पुल के बनने के बाद लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी। बता दें कि रोजाना आईईआरटी क्रासिंग पर घंटों वाहनों की लंबी लाइन लगती है। इस पुल का शिलान्यास पहले हो चुका था लेकिन बजट को मंजूरी नही मिलने से इसका काम शुरू नही हो पा रहा था। महाकुंभ से पहले इस पुल का संचालन किया जाना है। जल्द निकलेगा टेंडर


आईईआरटी के निकट संपार संख्या 76 स्पेशल पर प्रस्तावित 2 लेन रेल पुल के बजट को शुक्रवार की देर शाम व्यय वित्त समिति द्वारा मंजूरी मिल गई। जिसके बाद अब नगर विकास द्वारा जीओ प्राप्त होते ही पुल के टेंडर का काम शुरू हो जाएगा। इस पुल के निर्माण से सलोरी की तरफ आईईआरटी एवं दूसरी तरफ इलाहाबाद विश्व विद्यालय होने के कारण विद्यार्थियों का अवागमन सरल एवं सुलभ हो जाएगा। फाटक बार-बार और काफी देर तक बंद होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति रहती है। कुल तीन पुलों का होना है निर्माण

बता दें कि महाकुंभ से पहले शहर में तीन रेलवे पुलों का निर्माण होना है। इनमें से आईईआरटी पुल के अलावा फाफामऊ से पडि़ला होते हुए कमलानगर मार्ग पर 40 नंबर गुमती के निकट रेलवे क्रासिंग पर 2 लेन पुल व फाफामऊ से शांतिपुरम् गोहरी होते हुए सोरांव मार्ग पर रेलवे क्रासिंग पर प्रस्तावित 4 लेन रेल पुल के बजट को पहले ही व्यय वित्त समिति द्वारा मंजूरी प्राप्त हो चुकी है। इसके बाद इस तीसरे पुल के बजट को हरी झंडी मिलने के बाद महाकुंभ से पहले लोगों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी।

आईईआरटी रेल पुल के बजट को मंजूरी मिलने के बाद तेजी से कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। क्योंकि महाकुंभ से पहले इस पुल का निर्माण कार्य पूरा होना है। इससे आम जनता को जाम से मुक्ति मिलेगी। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी। मनोज अग्रवाल, मुख्य परियोजना प्रबंधक, सेतु निगम।

Posted By: Inextlive