थर्ड जेंडर का पहचान पत्र बनना शुरू
प्रयागराज (ब्यूरो)। यह जानकारी किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कौशल्या नंदगिरी टीना मां ने दी है। प्रयागराज सर्किट हाउस में किन्नर कल्याण बोर्ड की बैठक के बाद उन्होंने कहा है कि उनकी बैठक में शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिसमें उन्हें जरूरी निर्देश दिये गये हैं। किन्नर समाज में जागरूकता लाने के लिए शिक्षा को बढ़ावा देना जरूरी है। उन्होंने कहा है कि किन्नर बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा मुहैया करायी जाएगी। इसके साथ ही हर अस्पताल में किन्नरों के लिए 5 बेड का अलग वार्ड भी बनाया जाएगा। इसकी शुरुआत प्रयागराज के मोती लाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल से हो चुकी है। किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कौशल्या नंदगिरी टीना मां के मुताबिक थानों में भी किन्नरों की समस्याओं को सुनने के लिए एक अलग सेल बनाया जाएगा। थर्ड जेंडर के लिए अलग टायलेट
इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर बनने वाले पब्लिक टायलेट में पुरुष और महिला के साथ ही थर्ड जेंडर के लिए भी अलग टायलेट की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा है कि पूरे प्रदेश में किन्नरों की गणना होगी और इसका पूरा विवरण तैयार करके राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा ताकि किन्नरों के वेलफेयर के लिए योजनाएं लाई जा सके और उनका सही ढंग से क्रियान्वयन भी कराया जा सके।