डीएम की अध्यक्षता में क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की हुई समीक्षा बैठकबाल क्षय रोगियों को संस्थाओं द्वारा गोद लेने की अपील जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की. बैठक में डीएम ने कहा कि क्षय रोग एक बीमारी ही नही बल्कि किसी भी क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक प्रगति का दर्पण है. भारत के क्षय रोगियों की संख्या का पांचवां भाग उत्तर प्रदेश में है. कहा कि इस गंभीर चुनौती को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2025 तक क्षयरोग को देश से पूर्ण रूपेण समाप्त करने का संकल्प लिया गया है. इस संकल्प को पूरा करने के लिए क्षय रोगियों की पहचान कर उनका इलाज जरूरी है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि प्रयागराज में कुल 3668 क्षय रोग के एक्टिव मरीज हैं। डीएम ने क्षय रोग उन्मूलन के लक्ष्य को समय पर प्राप्त करने के लिए जनपद के कार्यदायी संस्थाओं, विद्युत, पीडब्लूडी, नगर निगम, पीडीए, शैक्षणिक संस्थाओं, गणमान्य नागरिकों सहित अन्य संस्थाओं को सभी बाल क्षय रोगियों को गोद लिए जाने का आह्वान किया है। इसके बाद अन्य क्षय रोग के मरीजों को भी वरीयता (महिला एवं पुरूष) के आधार पर गोद लिए जाने के लिए कहा है।

नियमित खाते रहें दवा
मुख्य चिकित्साधिकारी ने गोद लेने वाली संस्थाओं से कहा कि क्षय रोग के एक्टिव मरीजों को नियमित दवा खाने के लिए प्रेरित करते रहें। कहा कि डाट्स के माध्यम से दी जा रही जानकारियों को बताएं। बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत क्षय रोगियों को नि:शुल्क जांच, कोमर्बिडिटी जांच, ड्रग सेन्सिटिविटी जांच, उपचार एवं निक्षय पोषण योजना के तहत निर्धारित धनराशि प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से सहायता राशि प्रदान की जा रही है। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी नानक सरन, पीडीए के सचिव, अपर नगर आयुक्त समेत अन्य अधिकारीगण मौजदू रहे।

Posted By: Inextlive