आज लेगी वासंतिक डुबकी
प्रयागराज (ब्यूरो)। 26 जनवरी को अवकाश को देखते हुए मेला प्रशासन ने बसंत पंचमी पर अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई है। इसको लेकर मेले के सभी मुख्य मार्गों को वन वे कर दिया गया और जगह जगह बैरीकेडिंग कर दी गई। जिससे भीड़ को कंट्रोल किया जा सके। व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बुधवार को प्रमुख सचिव गृह अमृत अभिजात, कमिश्नर विजय विश्वास पंत, एडीजी भानु भास्कर, पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, डीएम संजय कुमार खत्री, मेलाधिकारी अरङ्क्षवद कुमार चौहान ने मेला क्षेत्र में तैयारियों का जायजा लिया। संगम के साथ ही मोटर बोट से उच्चाधिकारियों ने भ्रमण किया। बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन किया। प्रमुख सचिव गृह ने सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर कड़े निर्देश दिए। कहा कि स्नानार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
प्रमुख स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनात
माघ मेला में आने वाली भीड़ के ²ष्टिगत ही व्यवस्थाएं और तैयारियां की गई हैं। संगम समेत सभी 17 स्नान घाटों पर श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे। ज्यादा भीड़ आने पर क्राउड मैनेजमेंट, ट्रैफिक मैनेजमेंट और डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। स्नान घाटों, पांटन पुलों, मुख्य चौराहों के साथ ही भीड़ वाले स्थानों मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। संगम पर एक साथ भीड़ न हो इक_ा, इसके लिए स्नान के बाद घाट फौरन खाली कराने के लिए अलग टीमें लगाई गई हैं। बता दें कि पंचमी तिथि 25 जनवरी की शाम 5.58 बजे लग चुकी है। ये 26 जनवरी की शाम 4.17 बजे तक रहेगी। मीन राशि में चंद्रमा का संचरण होगा। शिव योग, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र होने से पर्व का महत्व बढ़ गया है। ये मां सरस्वती के लिए उत्तम कालखंड है। इसके बाद स्नान, दान व पूजन करना चाहिए।
चलेंगी 2800 बसें व दो मेला स्पेशल
श्रद्धालुओं के उचित आवागमन के लिए बसंत पंचमी पर गुरुवार को 2800 रोडवेज बसें और दो जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की गई है। दोनों ट्रेनों का संचालन प्रयागराज रामबाग स्टेशन से किया जाएगा। जबकि 2800 बसों का संचालन सिविल लाइंस, जीरो राडे, लीडर रोड बस अड्डे से होगा। भीड़ बढऩे पर अस्थायी बस अड्डे से बसें चलेंगी। स्पेशल ट्रेनों में 5110 प्रयागराज रामबाग-बनारस विशेष ट्रेन का संचालन 26 जनवरी को रामबाग से सुबह 7.20 बजे होगा। यह झूंसी, सैदाबाद, ज्ञानपुर होते हुए सुबह 11 बजे बनारस पहुंचेगी। जबकि इसी दिन 05111-05112 बनारस-रामबाग मेला विशेष गाड़ी बनारस से दोपहर 2.50 बजे चलेगी, शाम छह बजे रामबाग पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 26 जनवरी को ही सुबह 11 बजे रामबाग से चलेगी और दोपहर सवा दो बनारस पहुंचेगी। दोनो ट्रेनें मार्ग के सभी स्टेशनों पर दो मिनट के लिए रुकेंगी।
मेला कंट्रोल रूम का नंबर
9454401971, 05322501040
मेला हेल्पलाइन नंबर
18001805340, 18001805341, 18001805349, 18001805350, 18001805351
खोया पाया केंद्र 9919883534
भूले भटके शिविर 9453699379
बस अड्डों पर मदद के लिए मोबाइल नंबर
झूंसी - 9415007594
सिविल लाइंस - 8840411933
पत्थर गिरिजाघर व लीडर रोड - 9415049624
जीरो रोड व लेप्रोसी - 9412705840
रोडवेज का मेला कंट्रोल रूम नंबर
8299281157, 9415049716, 7905159513, 9452831551
रेलवे हेल्पलाइन
139