Prayagraj News: सस्पेंड हो जाऊंगा पर केस नहीं लिखूंगा. यह कहना है खुल्दाबाद थाने के प्रभारी का. मामला चेन छिनैती और मारपीट का है. सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। Prayagraj News: सस्पेंड हो जाऊंगा पर केस नहीं लिखूंगा। यह कहना है खुल्दाबाद थाने के प्रभारी का। मामला चेन छिनैती और मारपीट का है। सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है। इसके बाद भी कार्रवाई के बजाए पुलिस थाने में पंचायत कराके मामले को रफादफा करना चाहती है। उस पर भी तुर्रा ये कि आरोपित पक्ष छीनी गई चेन भी लौटाने को तैयार है। पुलिस पीडि़त पक्ष को चेन वापस कराने को तैयार है। जबकि पीडि़त पक्ष कार्रवाई चाहता है। पीडि़त पक्ष पुलिस कमिश्नर से लेकर एसीपी तक से शिकायत कर चुका है, एसीपी के सामने भी पंचायत हो चुकी है। मगर खुल्दाबाद पुलिस पर कोई असर नहीं है। हद तो ये है कि आरोपित पक्ष थाने में बैठकर पंचायत कर रहा है, मगर पुलिस धर पकड़ करके कार्रवाई के बजाए सुलह समझौता करा देने पर अमादा है। कार्रवाई नहीं होने से पीडि़त पक्ष डर के माहौल में रहने को मजबूर है।

ये है मामला
खुल्दाबाद थाना एरिया के लूकरगंज के रहने वाले उदय कुमार लखमानी कारोबारी हैं। उनका बेटा कुशल लखमानी एक जुलाई की रात को करीब साढ़े 11 बजे अपनी मां के लिए दवा लेने नखासकोहना मेडिकर स्टोर गया था। रास्ते में लूकरगंज फील्ड के पास शाहरुख, सुहेल और बाबा एवं दो अन्य युवकों ने कुशल को रोक लिया। कुशल के साथ मारपीट करके उसकी चेन और दस हजार रुपया नकद छीन लिया।

शिकायत के बाद पंचायत
दो जुलाई की सुबह कुशल ने रात में हुई घटना की बात अपने बड़े पापा शंकर लाल को बताई। इस पर शंकर लाल कुशल के साथ तहरीर लेकर खुल्दाबाद थाने पहुंचे। वहां पर पुलिस को सारी घटना बताई। थाना प्रभारी ने एक दारोगा को सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए कहा। दारोगा ने एक सिपाही को शंकर लाल के साथ सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए भेजा। रात मार्बल स्टोर का सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद साफ हो गया कि रात में घटना हुई। सिपाही ने पेन ड्राइव में फुटेज ले लिया। इसके बाद सभी थाने पहुंचे। वहां पर पुलिस ने जांच की बात करके सभी को वापस कर दिया।

पुलिस कमिश्नर से शिकायत
कारोबारी शंकर लाल ने मामले की शिकायत दो जुलाई को पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा से की। कमिश्नर ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। तीन जुलाई को एसीपी खुल्दाबाद के पास दोनों पक्ष पहुंचे। वहां भी पंचायत होती रही, मगर कोई हल नहीं निकला। वहीं खुल्दाबाद थाने में दोनों पक्ष को बुलाकर पंचायत कराई। आरोपित पक्ष चेन वापस करने को तैयार है, मगर पीडि़त पक्ष चेन वापस लेने के बजाए कार्रवाई पर अड़ा है। खैर घटना के आठ दिन बीतने पर भी कार्रवाई नहीं हो सकी है।

सीसीटीवी फुटेज में मारपीट की घटना साफ दिख रही है। पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज भी है। थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर बदल दो तो केस लिख दूंगा वरना सस्पेंड हो जाऊंगा पर केस नहीं लिखूंगा। पुलिस आरोपित पक्ष के साथ थाने में पंचायत कराके समझौता करने का दबाव बना रही है। पुलिस का कहना है कि चेन वापस करवा दी जाएगी।
शंकर लाल, कारोबारी, पीडि़त पक्ष

पुलिस कमिश्नर ने कहा, कार्रवाई होगी
मामले में खुल्दाबाद पुलिस का पक्ष जानने के लिए थाना प्रभारी के सीयूजी नंबर पर फोन किया गया, मगर उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। एसीपी खुल्दाबाद के सीयूजी नंबर को उनके गनर ने रिसीव किया। बताया कि साहब भ्रमण पर हैं। मामले में पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा का कहना कि वह डीसीपी सिटी को निर्देश देकर आवश्यक कार्रवाई के लिए कहेंगे।

Posted By: Inextlive