कोरोना की दूसरी लहर के बाद केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने वालों की लाइन लग गई है। लोग बड़ी संख्या में वैक्सीन की पहली डोज लेने पहुंच रहे हैं। जिन लोगों को वैक्सीन लगवाना है वह केंद्र पर जाने से पहले तमाम क्वेरी कर रहे हैं। इन्हीं सवालों पर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने आईसीसीसी इंचार्ज डॉ सतेंद्र राय से चर्चा की। उन्होंने कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब भी दिए।

सवाल- मुझे आज वैक्सीन लगवाना है। लेकिन माìनग से फीवर महसूस हो रहा है। हल्की खांसी भी है। मैं वैक्सीन लगवा सकता हूं।

जवाब- अगर आपको बुखार आ रहा है तो अभी वैक्सीन मत लगवाइए। पैरासिटामाल खाकर आराम करिए। अगर बुखार कम नहीं हो रहा है तो कोरोना की जांच करा लें। याद रखिए कि जब तक फीवर है तब तक कोविड वैक्सीन मत लगवाइएगा।

सवाल- वैक्सीन लगवाने के बाद मुझे फीवर आ रहा है। साथ ही चक्कर आने के साथ उल्टी भी हुई है। ऐसा क्यों हो रहा है। क्या मुझे कोई रिएक्शन हो रहा है क्या। अगर ऐसा है तो मुझे कौन सी दवा लेनी चाहिए।

जवाब- बहुत से लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद बुखार आता है। लेकिन इसमें चिंता की बात नही है। अगर अधिक दिक्कत हो रही है तो पैरासिटामाल ले सकते हैं। यह बुखार अपने आप एक से दो दिन में उतर जाएगा। अपने मने से भ्रम निकाल दीजिए। चक्कर भी नहीं आएगा। वैक्सीन अगर खाली पेट लगवाई है तो हल्की वोमेटिग हो सकती है। हो सकता है आपको पहले से कोई समस्या रही हो। कुल मिलाकर घबराने की जरूरत नही है।

सवाल- मेरी उम्र 25 साल है। वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन पोर्टल पर बुकिंग कराई तो जगह और टाइम की डिटेल नहीं दे रहा है। क्या रजिस्टेशन की प्रक्रिया बदल गई है क्य।

जवाब- ऐसा नहीं है। जो लोग ऑनलाइन रजिस्टेशन करा रहे हैं उनको वरीयता के क्रम में स्लॉट बुक किया जा रहा है। हो सकता है कि जब आप ने रजिस्टेशन कराया है तो तब स्लॉट खाली न हो। इसलिए वेट करिए अपने आप आपके पास मैसेज आएगा। जिसमें डेट और टाइम मैंशन रहेगा।

सवाल- मुझे पहली डोज को वैक्सीन की लगी है। सेंटर पर गया तो बताया गया कि को वैक्सीन खत्म हो गई है। इसलिए आप बाद में आइएगा। ऐसी स्थिति में कोविशील्ड नहीं लगवाई जा सकती है।

जवाब- दोनों वैक्सीन अलग-अलग पैटर्न पर तैयार हुई हैं। इसलिए जिसने पहली डोज जिस वैक्सीन की ली है उसे दूसरी डोज उसी वैक्सीन की दी जाएगी। फिर चाहे वह कोविशील्ड है या को वैक्सीन। आपके सेंटर पर जल्द ही को वैक्सीन की डोज उपलब्ध हो जाएगी।

Posted By: Inextlive