इंटर में फेल युवक नए ब्रिज से यमुना में छलांग लगाकर किया सुसाइड का प्रयास


प्रयागराज ब्यूरो ।ईस्कूल के सीबीएसई बोर्ड के जारी रिजल्ट में उम्मीद से कम अंक आने पर 17 वर्षीय कुनाल पांडेय ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। कमरे में फांसी के फंदे पर लटक रही उसकी बॉडी को देखकर परिवार में उसके पास होने की खुशियां मातम में बदल गईं। खबर पाते ही शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन और पूछताछ के बाद पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। उसकी मौत से पूरे परिवार व एनटीपीसी कैंपस के लोग सन्नाटे में रहे।

एनटीपीसी कैंपस कॉलोनी में हुई घटना
सोनभद्र जिले के द्वारिका प्रसाद पांडेय शंकरगढ़ एनटीपीसी में चीफ केमिस्ट के पद पर तैनात हैं। बताते हैं कि वह परिवार के साथ कैंपस की कॉलोनी के आवास में ही रहते हैं। उनके दो बेटों में बड़ा लखनऊ में रहकर इंजीनियरिंग कर रहा है। जबकि छोटा बेटा कुनाल पांडेय एनटीपीसी के कॉलेज में ही सीबीएसई बोर्ड से हाईस्कूल में था। शुक्रवार को रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड के द्वारा हाईस्कूल का रिजल्ट जारी किया गया। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने बताया कि वह 80 प्रतिशत अंक से परीक्षा पास कर लिया था। वह पिछले कई दिनों से 95 प्रतिशत या इससे अधिक अंक आने की रट लगाए थे। उसका पेपर अच्छा हुआ था और उसे उम्मीद थी कि वे काफी अच्छे अंक से पास होगा। रिजल्ट आया तो नंबर उसकी उम्मीद से कम थे। हालांकि उस वक्त वह कोई रिएक्शन नहीं किया और सीधे रूम में चला गया। परिजन सोचे कि वे दोस्तों से बात करने गया होगा। परिवार व पड़ोस के लोग बधाई देने पहुंचे तो कमरे में लटक रही उसकी बॉडी पर नजर पड़ी। उसके सुसाइड की घटना देखकर लोग सन्नाटे में आ गए।
नए पुल से लगा दी छलांग
इसी तरह सीबीएसई इंटरमीडिएट की परीक्षा के आए रिजल्ट में फेल होने के बाद 19 वर्षीय रितेश ने नए पुल से यमुना में छलांग लगा दिया। गनीमत रही कि ब्रिज के नीचे रहे गोताखोर मनोज कुमार व नाविकों ने उसकी जान बचा ली। किसी सूरत पानी से निकालकर नाव पर बैठाने के बाद पुलिस उससे पूछताछ करने लगे। वह अपना नाम तो सही बताया पर पता गलत। गोताखोरों को बताया कि वे चित्रकूट मऊ जिले का निवासी है। जबकि सूचना पर पहुंची कीडग़ंज थाने की पुलिस को बताया कि वे मेजा के सिरसा का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक वह शहर के मुट्ठीगंज निवासी अपने मामा के घर पर रहकर पढ़ाई करता था। पुलिस द्वारा उसके मामा को घटना की खबर दी गई। ननिहाल के लोग पहुंचे तो पुलिस के द्वारा उसे उनके सुपुर्द कर दिया गया।


पुल से कूदने वाले युवक को गोताखोरों ने बचा लिया है। वह मेजा के सिरसा का मूल निवासी है शहर में वह मामा के घर रहकर पढ़ाई करता था। इंटर के रिजल्ट में फेल होने की वजह से वे सुसाइड के इरादे से नदी में कूदा था।
राममूर्ति यादव, थाना प्रभारी कीडगंज


सुसाइड करने वाले छात्र को उम्मीद थी कि उसके रिजल्ट काफी अच्छे आएंगे। पूछताछ में पता चला कि उसकी उम्मीद से पासिंग प्रतिशत काफी कम था। इसी से व्यथित होकर उसने सुसाइड कर लिया।
मनोज सिंह, थाना प्रभारी शंकरगढ़

Posted By: Inextlive