नाजिया की मौत में पति गिरफ्तार, अन्य की तलाश में दबिश
फाफामऊ थाना क्षेत्र के रुदापुर गांव में शुक्रवार की सुबह नाजिया (27) की हुई मौत के मामले में नामजद उसके पति जहांगीर अहमद को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है। जहांगीर से पुलिस पूछताछ कर रही है।
फाफामऊ में हुई थी महिला की हत्या, पुलिस कर रही गिरफ्तारी से इंकार फाफामऊ थाना क्षेत्र के रुदापुर गांव में शुक्रवार की सुबह नाजिया (27) की हुई मौत के मामले में नामजद उसके पति जहांगीर अहमद को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है। जहांगीर से पुलिस पूछताछ कर रही है। दहेज हत्या की दर्ज करायी थी रिपोर्टरुदापुर निवासी जहांगीर अहमद की पत्नी नाजिया की शुक्रवार सुबह मौत होने के बाद मायके वालों ने हंगामा किया था। जहांगीर अहमद, उसकी पहली पत्नी समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सभी घटना के बाद से फरार थे। शनिवार को पुलिस ने जहांगीर को पकड़ लिया। उसे थाने लाया गया और पूछताछ की गई। हालांकि, उसने यही बताया कि उसका और उसकी पत्नी का घटना से पहले विवाद हुआ था। इसके अलावा वह और कुछ नहीं बोल रहा है। जहांगीर को दबोचने के बाद अब अन्य आरोपितों की तलाश में फाफामऊ, मऊआइमा व नवाबगंज क्षेत्र में दबिश दी जाती रही। हालांकि, थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर अभी किसी की गिरफ्तारी से इन्कार कर रहे हैं। उनका कहना है कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।