मम्फोर्डगंज त्रिपाठी चौराहे पर दो में से एक भी नाले की नहीं हुई सफाई

प्रयागराज ब्यूरो । शहर के कई नालों की कंडीशन सफाई को लेकर नगर निगम की पोल खोल रहे हैं। करीब आ चुके मानसून में समय से बारिश हुई तो जल भराव से शहर के हालात बदतर होंगे। सिटी के मम्फोर्डगंज लाजपत राय रोड स्थित त्रिपाठी चौराहे के दोनों नालों में सफाई की तस्वीर काफी भद्दी है। कवर्ड नाले का तो दूर जिम्मेदार ओपन नाला की भी जिम्मेदार अब तक सफाई नहीं करा सके हैं। हालात को देखते हुए मोहल्ले के लोग बारिश में जल भराव को लेकर चिंतित हैं। यहां के लोगों को मोहल्ले में जलभराव की फिक्र सता रही है, मगर नाला सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये का टेंडर करने वाले नगर निगम के लोग तनिक भी संजीदा नहीं है। कंडीशन को देखते हुए लोग यह कहने को मजबूर हैं कि नाला सफाई के नाम पर जिम्मेदार बगैर काम बजट साफ करने की फिराक हैं।

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने किया रियलिटी चेक
लोगों की मानें तो त्रिपाठी चौराहे का ओपन नाला नया कटरा के आगे से आता है। त्रिपाठी चौराहे के व्यापारियों व लोगों की मानें तो इस नाले की सफाई आज तक नहीं हुई है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर द्वारा मंगलवार को एक और इस त्रिपाठी चौराहे के ओपन नाले का रियलिटी चेक किया गया। मौके पर नाला की जो कंडीशन दिखाई दी वह नगर निगम के दावे पर किसी तमाचा से कम नहीं रही। त्रिपाठी चौराहे के इस ओपन नाला में कई परत की मोटी शिल्ट जमा है। इसमें उगे झाड़ झंखाड़ इस नालों को कभी भी साफ नहीं किए जाने की चुगली अपने आप कर रहे थे। रिपोर्टर के द्वारा जब स्थानीय दुकानदारों व लोगों से बात की गई तो नगर निगम दावे में पोल की पूरी तस्वीर साफ हो गई। जब शहर के वीआईपी एरिया में एक कहे जाने वाले मम्फोर्डगंज त्रिपाठी चौराहे का नाला नगर निगम नहीं साफ करा सका, तो दूसरे नालों की सफाई पर विश्वास करना शायद ही किसी के लिए संभव होगा। फिलहाल यहां के लोग बारिश में जल भराव की स्थिति को सोचकर काफी परेशान हैं।

पब्लिक कोट
मोहल्ले में नाला सफाई का काम अभी तक नहीं हुआ। त्रिपाठी चौराहा शिव मंदिर के पास का नाला में शिल्ट व फेके गए कूड़ा करकट से भरा हुआ है। यह नाला नया कटरा, जजेज कॉलोनी होते हुए त्रिपाठी चौराहे पर रोड पार स्थित नाला में मिलता है। आज तक इस नाला की सफाई नहीं है। बारिश हुई तो वर्षा का जल ऐसी कंडीशन में निकल पाना मुश्किल होगा। कब्जे की वजह से यह नाला काफी सरा हो गया है।
मो। शोएब, त्रिपाठी चौराहा मम्फोर्डगंज

त्रिपाठी चौराहे से होकर दो नाला निकलता है। एक भी नाले की सफाई का काम नहीं हुई है। एक नाला कवर्ड है। इस कवर्ड नाले की तो दूर शिव मंदिर के बगल स्थित खुले हुए नाला तक की सफाई नहीं की गई। इस नाला की सफाई नहीं हुई तो बारिश में मोहल्ले के अंदर जल भराव का होना तय है। जिसकी वजह से परेशान सिर्फ यहां की पब्लिक होगी। नाला सफाई के नाम पर जिम्मेदार विभाग व लोग हर साल सिर्फ शोर मचाते हैं। काम धेला भर नहीं होता।
छोटू सोनकर, त्रिपाठी चौराहा मम्फोर्डगंज

सफाई तो दूर आज तक नगर निगम के लोग इस नाला की स्थिति को देखने के लिए भी नहीं आए। आप बता रहे कि नाला सफाई का नगर निगम अभियान चला रहा तो इस नाले की सफाई क्यों नहीं की जा रही। जबकि इस नाला से नया कटरा से सहित कई मोहल्लों का बारिश का पानी निकलता है। नगर निगम के अधिकारियों इस नाला की सफाई पर भी ध्यान देना चाहिए।
गुड्डू मिस्त्री, त्रिपाठी चौराहा मम्फोर्डगंज

मम्फोर्डगंज लालपतराय रोड स्थित इस त्रिपाठी चौराहे से होकर निकलने वाले इस नाले की सफाई नहीं हुई है। नगर निगम के लोग नाला कहां साफ कर रहे यह बात वही जानें। हमारे इस त्रिपाठी चौराहा मोहल्ले का एक भी नाला साफ नहीं हुआ।
यहां दो नाले हैं जिसमें एक खुला हुआ है। नाला साफ नहीं तो बारिश का पानी मोहल्लों में भरना तय है। अब नगर निगम नाला सफाई का काम पूरा भी नहीं कर पाएगा।
अजय कुमार, त्रिपाठी चौराहा मम्फोर्डगंज

Posted By: Inextlive