आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत स्काउड गाइड में हुआ आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो की तरफ से भारत स्काउट और गाइड ममफोर्डगंज में शहीदों के योगदान को याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। पोस्टर, पेंटिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें बेस्ट दस बच्चों को पुरस्कृत किया गया। राम मूरत और सहयोगियों द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन और युवाओं में फिटनेस की संभावना पर प्रश्नोत्तरी आयोजित की गयी। प्रतियोगिता के जरिए दस लोगों को चिन्हित कर उन्हें सम्मानित किया गया। कृष्ण कुमार सत्यार्थी द्वारा मनोरंजक कार्यक्रम के माध्यम से अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अíपत की गयी।

स्काउड गाइड मेम्बर्स ने की शिरकत

इस अवसर पर सिविल डिफेन्स के डिप्टी कंट्रोलर ओंकार शर्मा के अलावा सहायक कमिश्नर भारत स्काउट और गाइड कमलेश द्विवेदी, सुनील कुमार शुक्ल, जीजीआईसी की प्रिंसिपल ज्योत्सना सिंह, लीडर ट्रेनर ऊषा कुशवाहा, स्काउट मास्टर दिलीप कुमार, ट्रेनिंग काउंसलर गौरव शर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त पियूष सिंह आदि मौजूद थे। उप निदेशक आरिफ हुसैन रिजवी ने बताया कि इस तरह का आयोजन 30 अगस्त तक चलता रहेगा। ओंकार शर्मा ने कहा कि इलाहाबाद उस नगरी का नाम है जहां पर अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जन्म लिया और अपने कार्यो से शहर का नाम रौशन किया। सुनील कुमार शुक्ल ने चौक में स्थित नीम का पेड़ की ऐतिहासिकता पर प्रकाश डाला। कमलेश द्विवेदी और ज्योत्सना सिंह ने कहा कि हमें अपने जीवन में स्वच्छता को लगातार अपनाना चाहिए।

Posted By: Inextlive