अस्पताल में मानवता हुई शर्मशार
एसआरएन हॉस्पिटल की सीढिय़ों के नीचे पड़ा था मरीज, अधिवक्ता का आरोप नोच रहे थे कुत्ते
वीडियो हुआ वायरल, मौके पर पहुंचे प्रिंसिपल और एसआईसी ने मरीज को कराया भर्ती
प्रयागराज (ब्यूरो)। घटना बुधवार दोपहर की है। जब मेडिसिन इमरजेंसी के नीचे सीढ़ी और लिफ्ट के बगल एक लावारिस मरीज पड़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह काफी घायल था और उसके आसपास कुत्ते भी मंडरा रहे थे। इस दौरान वहां से बड़ी संख्या में लोगों के साथ डॉक्टर व स्टाफ भी गुजरा लेकिन किसी ने मरीज को भर्ती कराने की जुर्रत नही की। तभी वहां से गुजरे अधिवक्ता ने लावारिस मरीज का वीडियो बनाया। उनका आरोप है कि मरीज को कुत्ते नोच रहे थे। ऐसे में जानवरों को वहां से भगाया गया। मरीज के शरीर में काफी घाव थे और उसके पास से तेज बदबू आ रही थी। इसकी जानकारी प्रिंसिपली प्रो। एसपी सिंह और एसआईसी डॉ। एके सक्सेना को दी गई। उन्होंने मरीज को भर्ती कराया। अधिवक्ता का कहना है कि वह अपनी नानी को ब्रेन हैमरेज होने के चलते एसआरएन में भर्ती कराने गए थे तब उन्होंने यह दृश्य देखा।
यह लावारिस मरीज है और थोड़ा मानसिक विक्षिप्त भी है। इसे पहले दो बार भर्ती कराया गया और ठीक होने के बाद यह चला गया। इस बार फिर से इसे कोई छोड़ गया है। जानकारी मिली तो उसे भर्ती कर इलाज शुरू करा दिया गया है।
प्रो। एसपी सिंह प्रिंसिपल, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज