- कांग्रेसियों का 'महंगाई मुक्त भारतÓ नाम से देशव्यापी प्रदर्शन शुरू- वक्ताओं ने सरकार की नीतियों को अलोचना कर नारेबाजी कीपेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेसियों ने 'महंगाई मुक्त भारतÓ नाम से देशव्यापी प्रदर्शन शुरू कर दिया है. गुरुवार को सिविल लाइंस में जुटे जिला-कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियो ने रसोई गैस सिलेंडर पर नींबू व मिर्च की माला और मोटरसाइकिल पर फूल माला चढ़ाकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराया. रोध कर रहे नेताओ ने Óचुनाव खत्म-लूट चालूÓ के नारे भी लगाए.


प्रयागराज (ब्यूरो)। गंगापार जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा पिछले 10 दिनों में 9 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। इसकी मार मध्यम वर्ग और गरीब लोगों पर पड़ रही है। प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी और विवेकानंद पाठक ने कहा कि जब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते हैं, तब हर चीज के दाम बढ़ते हैं। जब दुनिया में कच्चे तेल के दाम सबसे कम थे, तब भी मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा रही थी। कांग्रेस जिला प्रवक्ता हसीब अहमद ने कहा कि चुनाव के दौरान 137 दिनों तक कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। अब चुनाव खत्म होते ही धड़ल्ले से दाम बढ़ाए जा रहे हैं। कांग्रेस ने तीन चरणों में Óमहंगाई मुक्त भारत अभियानÓ चलाने का ऐलान किया है। पहला चरण 31 मार्च से सात अप्रैल तक चलेगा। दूसरे चरण में दो से चार अप्रैल तक विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। अंतिम चरण सात अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान सुरेश यादव, विवकानंद पाठक, मुकुंद तिवारी, संजय तिवारी, उज्जवल शुकला, मो शहाब, हसीब अहमद, अनिल पांडेय, आशीष पांडेय, मनोज पासी, राकेश पटेल, गुलाब यादव, इश्तेयाक अहमद, नागेंद्र मिश्रा, इरशाद उल्ला, निशांत रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive