हावड़ा की ओर जाने वाली रेलगाडिय़ां नहीं होगी अब प्रभावित
प्रयागराज (ब्यूरो)। जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि अब नैनी जंक्शन के डाउन लूप लाइन में खड़ी गाड़ी छिवकी के डाउन लूप लाइन में सीधे जा सकेगी। जिससे डाउन मेन लाइन से चलने वाली गाडिय़ां प्रभावित नहीं होगी। अप मेन लाइन से सीधे एक्सटेंडेड लूप लाइन में गाड़ी को रखा जा सकेगा। इससे पीछे आने वाली अपलाइन की मेल एक्सप्रेस गाडिय़ां प्रभावित नहीं होंगी। डायमंड प्वाइंट हट जाने से पॉइंट मेंटेनेंस आसान हो गया है, जिससे पॉइंट फेल होने की संभावना कम हो गई है। अप एंड डाउन लाइन में टी.डब्ल्यू.एस टर्नआउट लग जाने से रेलगाडिय़ों की एवरेज स्पीड में बढ़ोत्तरी होगी।टाइमिंग में आएगा सुधार
इस कार्य से इस खंड पर चलने वाली मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के समय पालन में सुधार आएगा। इस व्यस्ततम खंड पर तीसरी लाइन की आवश्यकता काफी पहले से महसूस की जा रही थी। जिसे इस वर्ष माघ मेला के प्रारम्भ में ही पूरा कर लिया गया। सिग्नल विभाग द्वारा किये गए उपर्युक्त सराहनीय इंटरलॉकिंग कार्य से रेलगाडिय़ों के समय पालन में काफी सुधार आएगा तथा मालगाडिय़ों के एवरेज स्पीड में भी बढ़ोतरी हो सकेगी।